सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कैसे देखें?/cctv camera me recording kaise dekhe? नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं CCTV Camera ki recording kaise dekhte hain तथा कैसे सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को लॉगिन करें और सही डेट और टाइम की सीसीटीवी फुटेज कैसे चेक करें? यह सब सीखने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
CCTV camera me recording / footage kaise dekhe?
आज हम आपको CCTV Camera ki recording kaise check kare / cctv footage kaise dekhe इसके बारे में पूरी जानकारी देते है। इसके बाद आप किसी भी तरह के DVR में CCTV Recording चेक सकते है। सबसे पहले आप अपने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) को टीवी या मॉनिटर से कनेक्ट कर लें। अब आपको डीवीआर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे टीवी या मॉनिटर की स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
आप मॉनिटर की स्क्रीन पर राइट क्लिक करें। राइट क्लिक करने के बाद आपको मीनू ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब आपसे डीवीआर को लोगिन करने के लिए पासवर्ड पूछा जाएगा तो आप पासवर्ड डालकर DVR से लॉगिन कर ले। अब आपके सामने मीनू खुलकर आएगा। यहां आपको प्लेबैक या सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करें।
You May Like
घर के लिए 5 सबसे अच्छे वायरलेस सीसीटीवी कैमरा
भारत में सीसीटीवी कैमरा लगाने के क्या नियम हैं? जानिए
सीसीटीवी कैमरा लगाने में कितना खर्च आता है?
अब बिजली के बिना भी चलेगा यह सीसीटीवी कैमरा! जानिए
सीसीटीवी फुटेज कैसे चेक करें? | सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कैसे देखें?
आपको एक नया विंडो खुल कर आएगा इसमें आपको दाहिने हाथ की तरफ कैलेंडर दिखाई देगा। इसमें आपको अपनी रिकॉर्डिंग की Date / Time और Years को सिलेक्ट कर ले। अब आपको इसके नीचे चैनल नेम दिखाई देंगे इसमें आपको वह कैमरा सिलेक्ट करना है जिसकी आपको रिकॉर्डिंग देखनी है। यदि आप सभी कैमरे की रिकॉर्डिंग को एक साथ देखना चाहते हैं तो आप ऑल कैमरा भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें। तो आपके सामने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चलने लगेगी। यदि आपके पास हिक विजन या सीपी प्लस कंपनी का डीवीआर है तो आपको नीचे ग्रीन पट्टी दिखाई देगी। जिसमें 1 से लेकर 24 तक नंबर दिखाई देंगे। यह सीसीटीवी कैमरे द्वारा रिकॉर्डिंग की गई वीडियो प्लेबैक का टाइम होता है। अतः आप अपने टाइमिंग के अनुसार इस ग्रीन पट्टी पर क्लिक करके वीडियो प्लेबैक देख सकते हैं।
You May Like – CCTV Camera Installation in Hindi | सीसीटीवी कैमरा कैसे सेट करें?
You May Like – घर के लिए 5 सबसे अच्छे वायरलेस सीसीटीवी कैमरा, क्या आप जानते हैं?
मुझे उम्मीद है दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको CCTV Camera me recording kaise dekhe? / CCTV Camera ki recording kaise check kare? यह जानकारी मिल चुकी होगी, अगर यह हमारा आर्टिकल आपको पसंद आए तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद!