दोस्तों Ration Machine के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो। How To Operate Ration Machine इसका आरम्भ जनवरी 2019 से राशन डीलरों द्वारा राशन वितरित करने के लिए हो चुका है। Ration Machine भारत सरकार के द्वारा दिया हुआ एक Smart डिजिटल मशीन है।
जो एक Biomatric की तरह काम करती है इसे Mantra कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है। यह मशीन दिखने में तो Biomatric के समान दिखती है लेकिन यह Biomatric की अपेक्षा कही ज्यादा फ़ीचर रखती है।
जैसे-थर्मल प्रिंटर, आई स्कैनर, आधार कार्ड स्कैनर, डिजिटल कैमरा, फिंगर सेंसर आदि है। तो आज हम बात करेंगे how to operate ration machine? ration card machine कैसे चलायें? के बारे में, तो आ जाइये हमारे साथ बिना समय गवाए इस आर्टिकल पर।
How To Operate Ration Machine?
Ration Machine का उपयोग करने से पहले मशीन के बारे में जानना बहुत जरुरी है, How To Operate Ration Machine इसलिए आपको सबसे पहले राशन मशीन का यूजर मैन्युअल पढ़ लेना चाहिए ताकि मशीन को ऑपरेट करने में कोई परेशानी न हो और आप इसे आसानी से ऑपरेट कर सके।
Rashan Machine को ऑपरेट करने के लिए मुख्य रूप से दो 4G सिम कार्ड की जरुरत होती है जो एक सिम कार्ड स्टैंडबाई के रूप में काम करता है। जब कभी एक सिम कार्ड के Weak सिग्नल होने पर दूसरा सिम कार्ड का डाटा उपयोग में लाया जाता है।
आप चाहो तो वाई-फाई भी कनेक्ट कर सकते है। सबसे पहले राशन मशीन को उसके पावर एडाप्टर से कनेक्ट करे ताकि मशीन का बैटरी चार्ज हो सके।
How To Operate Ration Machine अब आपको राशन मशीन के साइड में दिये पावर बटन को दवाकर मशीन को चालू करना है। अब आपको राशन मशीन का यूजर ID और पासवर्ड की जरुरत है यह यूजर ID और पासवर्ड आपको राशन मशीन के साथ दिया जा चुका है।
सामान्यता यूजर ID प्रत्येक मशीन का अलग-अलग होता है और पासवर्ड सभी राशन मशीन All user है, जो एक सामान है। अब आप राशन मशीन के स्क्रीन पर FPS एप्लीकेशन को क्लिक करके ओपन करना है।
और उसमे मशीन का User ID और पासवर्ड डालना है और लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है। अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो निम्न प्रकार है।
biometric machine for ration card
यदि आप कस्टमर को राशन देना चाहते है तो ऑप्शन A पर क्लिक करे, यदि आप बिक्री का सारांश और पुराना बिल देखना चाहते है तो आप ऑप्शन B पर क्लिक कर सकते है। यदि आप उपभोक्ता सूचि निकलना चाहते है तो आप ऑप्शन C पर क्लिक कर सकते है।
- राशन कार्ड नम्बर दर्ज करें
- कृपया QR कोड स्कैन करें
Ration Card Machine कैसे चलायें? जाने पूरी जानकारी।
अब आप ऑप्शन राशन कार्ड नम्बर दर्ज करें पर क्लिक करे। और राशन कार्ड के पिछले 4 अंक दर्ज करे। जैसे ही आप राशन कार्ड के पिछले 4 अंक दर्ज करेंगे तो आपको बाई ओर राशन कार्ड के पूरे अंक दिखाई देंगे, अब आप उस पर क्लिक करे।
तो एक चेतावनी का पॉपअप खुलकर आएगा तो आप ओके पर क्लिक कर दे। तो एक नया मीनू खुलकर आएगा उसमे चार ऑप्शन होंगे जो इस प्रकार है।
राशन कार्ड नम्बर राशन कार्ड का प्रकार
xxxxxxxxxxxx PHH / AAY
ABC नहीं
सबसे पहले आपको कार्ड का प्रकार देखना है उसके बाद लाभार्थी का नाम और बाद में आधार की स्थिति को चेक करना है। आप यह मान लीजिये की आधार की स्थिति में यदि हाँ है तो उपभोक्ता का आधार नम्बर उसके राशन कार्ड से लिंक है और यदि आधार की स्थिति में नहीं दर्शाता है।
तो उपभोक्ता का आधार नम्बर उसके राशन कार्ड से लिंक नहीं है और आपको ध्यान रहे कि बिना आधार लिंक किये आप उपभोक्ता को राशन नहीं दे सकते अतः उपभोक्ता को अपना आधार राशन कार्ड से लिंक कराना होगा।
अब आप आधार की स्थिति में हाँ वाले उपभोक्ता को राशन दे सकते है ,इसके लिए आपको हाँ वालेउपभोक्ता पर क्लिक करना है। अब एक ग्राहक प्रमाणीकरण का नया पॉपअप खुलकर आएगा ,इसमें आपको आधार प्रमाणीकरण पर क्लिक करना है।
इसके बाद एक नया मीनू आपको दिखाई देगा, इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जो निम्नलिखित है, How To Operate Ration Machine
- स्कैन फिंगरप्रिंट
- स्कैन आइरिस
राशन वितरण मशीन कैसे चलाएं | Pos machine kaise chalaye
अब आपको स्कैन फिंगरप्रिंट पर क्लिक करना है, और उपभोक्ता का फिंगरप्रिंट स्कैन करना है फिंगरप्रिंट स्कैन अधिकतम तीन बार किया सकता है। यदि किसी उपभोक्ता का फिंगरप्रिंट तीन बार में स्कैन नहीं होता है तो आप आइरिस का ऑप्शन यूज़ कर सकते है।
जो केवल एक बार ही यूज़ कर सकते है किसी उपभोक्ता का आइरिस स्कैन भी विफल हो जाता है तब आप आधार कार्ड ,वोटर आई डी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अथवा अन्य आई डी प्रूफ वैरीफिकेशन करवा कर भी आप उपभोक्ता को राशन प्रदान कर सकते है।
उपभोक्ता का फिंगरप्रिंट स्कैन होने के बाद एक नया आधार प्रमाणीकरण की स्थिति का पॉपअप खुलकर आएगा। इसमें मैसेज में लिखा होगा कि आधार प्रमाणीकरण सफल हुआ है आपको पात्रता पेज पर भेज दिया जायेगा।
अब आप ठीक ऑप्शन पर क्लिक करेगे, तो एक नया बिक्री ऑर्डर पेज खुलकर आएगा, इसमें उपभोक्ता को दिए जाने वाले राशन की मात्रा अंकित होती है, जैसे उदाहरण-गेहूं-18 kg, चावल -12 kg, मिटटी का तेल-2 लीटर।
Ration card machine chalane ki vidhi
अब आपको पेज के राइट साइड में पूर्ण हक़दारी ऑप्शन दिखाई देगा ,इस ऑप्शन का यूज़ करके आप राशन की मात्रा कम भी कर सकते है। अब आप जमा ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर एक नया पॉपअप खुलकर आएगा जो बिल अपलोड की स्थित के बारे में बताएगा।
इसमें लिखा होगा कि बिल सफलता पूर्वक अपलोड कर दिया गया है। अब आप फिर से ठीक ऑप्शन पर क्लिक कर दें। Finally अब एक बिक्री ऑर्डर -एन्ट्री विंडो खुलकर आयेगी।
इसमें राशन कार्ड नंबर, डेट और टाइम, उपभोक्ता का नाम एंव राशन की मात्रा और राशन का कुल रुपया आदि की पूरी जानकारी अंकित रहती है। और नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- प्रिन्ट
- जारी रखना
अब आपको प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस प्रकार मशीन के प्रिंटर से उपभोक्ता का बिल प्रिंट होकर बाहर आ जायेगा। अब आप बिल पर अंकित राशन की मात्रा उभोक्ता को प्रदान कर सकते है।
You May Like –Whatsapp gb क्याहै ? Whatsapp Gb, Latest Version कैसे डाउनलोड करे?
तो दोस्तों हमारा ब्लॉग How To Operate Ration Machine | Ration Card Machine कैसे चलायें। कैसा लगा ,कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। यदि आपको यह ब्लॉग हेल्पफुल लगा हो तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करना न भूले।
फिर मिलेंगे दोस्तों कोई नया आर्टिकल लेकर तब तक के लिए अलविदा। मेरे प्यारे दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-२ धन्यवाद।