CCTV Camera Installation in Hindi | सीसीटीवी कैमरा कैसे सेट करें? लगभग सभी देशों में बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाना बहुत जरूरी हो गया है। सीसीटीवी के द्वारा अपराधिक गतिविधियों को कंट्रोल करने के अलावा अपने घर,मकान, दुकान, गोदामों को सुरक्षित किया जा सकता है। आजकल सीसीटीवी कैमरे की डिमांड हर जगह होती है।
जैसे कि सार्वजनिक जगह, सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तर, स्कूल व् कॉलेज एवं हॉस्पिटल एंड होटल तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर आपने सीसीटीवी कैमरे लगे हुए देखें होगें। यदि आप अपने घर या मकान में सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें।
सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए क्या क्या चाहिए?
अपने मकान या Ghar me CCTV camera kaise lagaye तो आइए जानते हैं कि हमें सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा सीसीटीवी इंस्टॉलेशन करने के लिए हमें क्या-क्या चीजों की जरूरत होती है।
Requirements for CCTV Camera Installation
- एचडी सीसीटीवी कैमरा (HD CCTV camera)
- डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR)
- स्टोरेज डिवाइस (Hard disk)
- पावर सप्लाई (Power supply)
- सीसीटीवी वायर (3 + 1 CCTV wire)
- बीएनसी कनेक्टर (BNC connector)
- डीसी कनेक्टर (DC connector)
- डिस्प्ले यूनिट (TV, LED, Monitor)
CCTV camera installation in Hindi | सीसीटीवी कैमरा कैसे सेट करें?
सीसीटीवी का सामान खरीदने के बाद हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं तो आइए हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि अपने घर या मकान में सीसीटीवी कैमरा कैसे सेट करें? तो आइए जानते हैं कि CCTV कैमरा लगाने के लिए हमें किन स्टेपों का पालन करना चाहिए।
- सीसीटीवी कैमरा की बायर दीवार पर सेट करें।
- सीसीटीवी कैमरों को दीवार पर प्रॉपर तरीके से सेट करें।
- डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर में हार्ड डिस्क को स्थापित करें।
- डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को दीवार में फिक्स करें।
- सीसीटीवी कैमरा को बीएनसी तथा डीसी कनेक्टर से कनेक्ट करें।
- पावर सप्लाई से सीसीटीवी बायर की पावर सप्लाई वाली बायरो को कनेक्ट करें।
- बीएनसी कनेक्टर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर से कनेक्ट करें।
- डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को पावर सप्लाई से जोड़ें।
- डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को एचडीएमआई केबल की सहायता से टीवी से कनेक्ट करें।
- डीवीआर तथा टीवी की पावर सप्लाई ऑन करें।
You May Like
घर के लिए 5 सबसे अच्छे वायरलेस सीसीटीवी कैमरा
भारत में सीसीटीवी कैमरा लगाने के क्या नियम हैं? जानिए
सीसीटीवी कैमरा लगाने में कितना खर्च आता है?
अब बिजली के बिना भी चलेगा यह सीसीटीवी कैमरा! जानिए
CCTV Camera Wiring कैसे करें? | CCTV Camera Installation in Hindi
1. सीसीटीवी बायर दीवार पर लगाने से पहले आपको अपने कैमरे के लोकेशन पॉइंट को निर्धारित करना होता है। उसके बाद आप CCTV Camera Wiring कैमरा के पॉइंट से होते हुए डीवीआर तक ले जाएं, जहां आप डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को सेट करना चाहते हैं। सीसीटीवी बायर को बायर क्लिप्स द्वारा दीवार पर सेट करें। इस प्रकार आप अपने सभी कमरों की बार दीवार पर सेट करें।
वायरिंग करने के बाद हम आपको बताते हैं कि CCTV camera kaise lagaye jaate hain एवं सीसीटीवी इंस्टॉलेशन करने के लिए सबसे अच्छा CCTV Lagane ka Tarika कौन सा है? तो आइये जानते है। इसके लिए सबसे पहले हमें ड्रिल मशीन की जरूरत पड़ती है। आप ड्रिल मशीन की हेल्प से सीसीटीवी कैमरा सेट करने के लिए छेद करने की आवश्यकता होती है।
2. फिक्स छेद करने के लिए आप किसी एक कैमरे को निकाल कर दीवार पर रखकर किसी पेंसिल से निशान लगाएं। फिर एक-एक करके सभी सीसीटीवी कैमरों के लोकेशन पॉइंट पर निशान लगाएं। फिर आप सावधानीपूर्वक सभी सीसीटीवी कैमरा को स्क्रू ड्राइवर की मदद से दीवार पर सेट कर दें।
3. डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर में सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के हिसाब से हार्ड डिस्क स्थापित करें यदि आप को 2 सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं तो आप 500 जीबी हार्ड डिस्क लगाएं। जब 4 सीसीटीवी कैमरे लगा रहे तो आप को कम से कम 1tb हार्ड डिस्क लगाना चाहिए।
How to install cctv camera at home in Hindi
4. डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर में हार्ड डिस्क लगाने के बाद आप डीवीआर को दीवार पर फिक्स करें। हमेशा आपको डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को पावर बोर्ड के पास ही लगाना चाहिए ताकि डीवीआर को पावर सप्लाई देने के लिए अलग से बोर्ड की आवश्यकता ना हो।
5. अब आप सीसीटीवी बीएनसी कनेक्टर एवं डीसी कनेक्टर से सीसीटीवी कैमरे को कनेक्ट करें।
6. डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर के पास आई हुई सीसीटीवी बायर के भी बीएनसी कनेक्टर बनाएं। डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर के पास की सभी सीसीटीवी बायर से पावर सप्लाई की बायर पावर सप्लाई से कनेक्ट करें। सीसीटीवी बायर की रेड बायर पावर सप्लाई के 12 बोल्ट रेड बायर से कनेक्ट करें। एवं सीसीटीवी बायर मैं ब्लैक अथवा माइनस बायर को पावर सप्लाई के माइनस बायर से कनेक्ट करें।
7. सीसीटीवी के बीएनसी कनेक्टर डीवीआर में लगाएं तथा डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को पावर सप्लाई से जोड़ें। डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को एचडीएमआई केबल की सहायता से टीवी या एलईडी से कनेक्ट करें।
8. अंत में डीवीआर एवं टीवी की पावर सप्लाई ऑन करें। डीवीआर की डिस्प्ले टीवी पर आने का इंतजार करें। अपने डीवीआर का डिफॉल्ट पासवर्ड चेंज करें और एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपकी डीवीआर को लॉगिन ना कर सके।
9. अब आप सीसीटीवी कैमरो की डिस्प्ले अपने टीवी में देख कर अपने सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन सही तरीके से सेट करें।
10. अपने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर एवं सीसीटीवी कैमरों की पावर सप्लाई को इनवर्टर की पावर सप्लाई से जोड़ें ताकि बिजली जाने पर पावर डिस्कनेक्ट ना हो और आपकी रिकॉर्डिंग कंटिन्यू चलती रहे।
CCTV Camera Installation – Video
CCTV Camera Training Books Pdf Hindi
सीसीटीवी कैमरा की इंस्टॉलेशन को अच्छी तरह से समझने के लिए आप सीसीटीवी कैमरा ट्रेनिंग बुक को पीडीएफ में भी पढ़ सकते हैं।
You May Like
>CPPlus सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें?
>Hikvision सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें?
निष्कर्ष- दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने CCTV Camera Installation in Hindi | सीसीटीवी कैमरा कैसे सेट करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। यदि है आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद!
Post Views: 1,584