Download Xmeye CMS Software – Xmeye for Windows 7/8/10/11

Hi दोस्तों Download Xmeye CMS software हमारे इस ब्लॉग Dev Tech Help में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम एक बहुत ही  हेल्पफुल आर्टिकल लेकर आये है। वह है Xmeye Cms software कैसे डाउनलोड करे और कॉन्फ़िगर करे।

आज हम आपको यह बताएँगे की Xmeye for windows को अपने कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करे और XMeye CMS Software से कैमरे कैसे चलाये, बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के।

Download xmeye CMS Software – Xmeye for Windows 7/8/10/11

Download xmeye CMS software XMeye एप्लीकेशन एक P2P प्रोटोकॉल का यूज़ करके डी. वी. आर या एन वी आर बीच  नेटवर्क कनेक्शन स्थापित करता है। जो XMeye App द्वारा CCTV कैमरे को रिमोट के द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में  देख सकते है।

XMeye App एक Android और iOS स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट्स के लिए डिजायन किया गया एप्लीकेशन है जो आई  पी  कैमरा, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर को कनेक्ट करके रिमोट व्यू के द्वारा वीडियो प्रोवाइड करता है।

अन्य ऐप्स की तरह ही, ऐप में सिक्योरिटी कैमरा / डीवीआर / एनवीआर और आपके ऐप के बीच संबंध स्थापित करने के लिए बिल्ट-इन पीयर टू पीयर (पी 2 पी) प्रोटोकॉल है। इसको हम xmeye for PC और xmeye for laptop के लिए भी डाउनलोड कर सकते है। 

Xmeye app how to use | Xmeye for pc – free download

Xmeye एप्लीकेशन केवल Android और iOS स्मार्ट फ़ोन अथवा टेबलेट्स के लिए चलता है। डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए, आप XMeye CMS सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं, जो 64 वीडियो चैनल तक SUPPORT करता है, यह लोकल आईपी कैमरों को सपोर्ट कर सकता है।

या क्लाउड आईडी का उपयोग करके अपने इंटरनेट या Remote Access के द्वारा नेटवर्क कैमरा, डिज़िटल वीडियो रिकॉर्डर और नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर को जोड़ सकता है। (free download xmeye for pc / windows 7 8 10 & mac)

You May LikeProxy Server क्या है ? Free Proxy Server कैसे बनाये? जानिए

Xmeye Setup for pc | Xmeye CMS Software Download

XMeye CMS सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले अपने DVR को Network Cable या Wifi इंटरनेट से connect कर ले। और DVR के नेटवर्क ऑप्शन में जाकर DHCP Enable करना है।

जिससे DVR का IP Address, Default Gateway, DNS Address, Automatically नेटवर्क के अनुसार change हो जायेगा। और आपका डी. वी.आर Online दिखने लगेगा। अब आप Xmeye setup for windows के लिए आसानी से कर सकते है।

Download xmeye CMS Software

1- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में XMeye CMS सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ले।

2- अब इस पर डबल क्लिक करके इनस्टॉल कर ले। ध्यान रहे की इसका डिफ़ॉल्ट यूजर नाम Super होता है और पासवर्ड blank (खाली) होता है।इसलिए आप पासवर्ड को खाली ही रहने दें। यदि आप LAN के द्वारा DVR को अपने कंप्यूटर में कनेक्ट चाहते है।

तो आप नीचे दिए गए चित्र के अनुसार DVR को क्लाउड या IP Address के द्वारा कनेक्ट कर सकते है। इसमें आपको DVR का IP Address और DVR का यूजर नाम और पासवर्ड डालना है।

यदि आप क्लाउड के द्वारा करना चाहते है तो DVR का सीरियल नंबर और USER NAME और पासवर्ड डालना है। अगर आप इसमें सफल नहीं हो पाते है तो कोई बात नहीं और आपको इसमें कुछ डालने की जरुरत नहीं है। बस आपको अगला स्टेप follow करना है। (How To Setup xmeye for pc without bluestacks)

ADD DEVICE TO CMS SOFTWARE

3- अब आप XMeye की ऑफिशल वेबसाइट पर जाये। और अपना अकाउंट रजिस्टर करे।

XMeye CMS Software Configuration

Xmeye for pc without bluestacks

4- अब आप XMeye website अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।

Xmeye Setup for pc

5- अब आप Add Device में जाकर DVR का Serial Number डाल दे।
उसके बाद DVR का यूजर नाम और पासवर्ड डाल दे।
6- अब आपको लेफ्ट साइड में अपना DVR दिखाई देगा तो आप उस पर डबल क्लिक करे और अब आप एक-एक करके कैमरा ओपन करे।
7- आप जैसे ही पहला कैमरा ओपन करेंगे तो CMS Software Automatically ओपन हो जायेगा और आपके कैमरे view होने लगेंगे।
8- हमेशा ध्यान रहे की एम्बेडेड DVR H.264 ही सपोर्ट करती है। इसलिए हम XMeye CCTV देखने के लिए CMS सॉफ्टवेयर का यूज़ करते है।

You May Like – Download V380 camera software for pc

हैलो दोस्तों, मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल से आपको Download xmeye CMS Software – Xmeye for Windows 7/8/10/11 इसके  बारे में आपको पूरी जानकारी मिली चुकी होगी, यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा  लगा हो तो कृपया Follow करे।

और साथ ही अपने दोस्तों को भी share करे। इसके अलावा अगर कोई जानकारी चाहते है या कोई प्रश्न है, तो प्लीज Comment box में जाकर अपना कमेंट दर्ज कर सकते है। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

फिर मिलेंगे दोस्तों ऐसा ही कोई नया आर्टिकल लेकर तब तक के लिए अलविदा, दोस्तों हमारी Post पढ़ने के लिए  बहुत-2 धन्यवाद। 

1 thought on “Download Xmeye CMS Software – Xmeye for Windows 7/8/10/11”

  1. Great blog you have here but I was wondering if you knew of any user discussion forums that
    cover the same topics talked about here? I’d really like to be a part of group where I can get opinions
    from other knowledgeable people that share the same interest.
    If you have any suggestions, please let me know. Thanks a lot!

Comments are closed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!