FTP Server Kya Hai ? | File Transfer Protocol कैसे काम करता है?

FTP Server Kya Hai जब कोई सर्वर  फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल का यूज़ करके अपने FTP Client के साथ डाटा या  कोई फाइल का आदान -प्रदान करता है तो यह सर्वर FTP Server कहलाता है। जिस Application को सर्वर पर स्थापित किया जाता है।

उसे FTP Application  और इस कम्युनिकेशन को FTP File Transfer कहा जाता है। File  Transfer Protocol एक इंटरनेट पर यूज़  होने वाला प्रोटोकॉल है जो फाइल को exchange  करता है।

यह इंटरनेट के TCP/IP प्रोटोकॉल को सक्रिय और डाटा ट्राँसफर करने  में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

FTP Server Kya Hai कोई यूजर फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल की हेल्प से ही कोई फाइल या डाटा सर्वर (FTP Server) से डाउनलोड कर सकता है और सर्वर पर अपलोड कर सकता है। File Transfer Protocol मुख्य रूप से तीन तरह की प्रोब्लम्स सॉल्व करता है। 

FTP SERVER KYA HAI

  • फाइल ट्रांसफर करते समय दोनों system के बीच फाइल फॉर्मेट भिन्न-भिन्न होना। 
  • दोनों सिस्टम text और data भिन्न -भिन्न दर्शाते हो। 
  • दोनों सिस्टम में अलग-अलग निर्देशिका संरचनाएं हो सकती हैं  

फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल कम्पूटरो के बीच दो कनेक्शन स्थापित  करता है। इसमें एक data ट्रांसफर के लिए यूज़ करता है और दूसरा कॉन्ट्रोल इनफार्मेशन भेजने के लिए उपयोग करता है। FTP Server Kya Hai

FTP full form file transfer protocol which work on FTP server. ftp server send data to ftp client using ftp protocol .which application run on ftp server is call ftp application and this communication called ftp file transfer.

FTP Client एंड FTP server Communication in Hindi

(A) इसमें क्लाइंट के पास तीन कॉम्पोनेन्ट होते है  

  1. User Interface
  2. Client Control Process
  3. Client Data Transfer Process
 

(B) इसमें सर्वर के पास दो कॉम्पोनेन्ट होते है

  1. Server Control Process
  2. Data Transfer Process
 

इसे  भी पढ़ें – DHCP SERVER क्या है?|  DHCP SERVER कैसे काम करता है?

क्लाइंट कण्ट्रोल प्रोसेस यूनिट से सर्वर कण्ट्रोल यूनिट कनेक्टेड होती है। और  क्लाइंट डाटा ट्रांसफर  प्रोसेस से सर्वर डाटा ट्रांसफर प्रोसेस कनेक्टेड होती है। क्लाइंट और सर्वर के बीच स्थानांतरित प्रत्येक फ़ाइल के लिए डेटा कनेक्शन खुला और बंद रहता है। FTP Server Kya Hai

इसे भी पढ़ेंWHATSAPP GB  क्या है ? जानिए GB WHATSAPP  के फायदे

Anonymous FTP – Anonmous FTP एक फ़ाइल सर्वर है जो सार्वजनिक है और Anonmous लॉगिन के माध्यम से और पासवर्ड के रूप में एक ईमेल एड्रेस का उपयोग करके प्राप्त किया जा सकता है।

ये Anonmous FTP, सॉफ्टवेयर ,डॉक्यूमेंट और इमेज जैसी फाइल अपने पास रखते है। जो की इनका लॉगिन नाम ही अनोमोस है इनको anonmous सर्वर भी कह सकते है। FTP Server का यूज़ करके आप कोई भी फाइल डाउनलोड और अपलोड कर सकते है।

Free FTP Server Windows | FTP Server in Hindi

Free FTP Server Windows के लिये FTP Application का यूज़ करके आप फाइल और फोल्डर अपने कंप्यूटर में देख सकते है। इसके लिए क्लाइंट FTP सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है इसमें एक FileZilla नाम से भी एक client FTP सॉफ्टवेयर है।

जिसकी सहायता से आप FTP सर्वर से कंनेक्ट कर सकते है सबसे पहले FileZilla क्लाइंट सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंटरनेट से Download कर ले।और ऐसे इनस्टॉल कर ले।

  •  अब आप इसे ओपन कर ले।
  •  अब आप फाइल Menu पर जाये और site manager पर क्लिक करे। तो आपको New Site का ऑप्शन मिलेगा। अब आप New Site पर जाये।
  •  इसमें आप को कुछ जरुरी डिटेल्स भरनी है जैसे – Site Name, Host name (Domain Name), Port Number (default 21), Protocol (FTP), FTP अकाउंट का User Name और पासवर्ड आदि।
  •  अब आप Connect ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब Filezilla एप्लीकेशन आपके FTP सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा।

File Transfer Protocol kya hai | एफटीपी का क्या कार्य है?

Command Line Interface का यूज़ करके आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के भी FTP सर्वर से अपना कंप्यूटर (क्लाइंट)कंनेक्ट कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ Steps फॉलो करने है

  1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करे। प्रेस (win +R)
  2. इसमें CMD टाइप करे और ENTER दबाये।
  3. Type ftp server name —— और एंटर करे।
  4. अब आप यूजर का नाम एंटर करे और पासवर्ड एंटर करे।
  5. इसमें DIR कमांड एंटर करे। इसके बाद आप सभी फाइल और फोल्डर को देख सकते है।

Note – आपका अकाउंट FTP सर्वर पर पहले से ही बना होना चाहिए।

FTP full form in hindi – FTP का फुल फॉर्म File Transfer Protocol होता है।

इसे भी पढ़े – Proxy Server क्या है, Free Proxy Server कैसे बनाये?

हैलो दोस्तों ,मुझे उम्मीद है की  इस आर्टिकल से आपको File Transfer Protocol (FTP) क्या है, और यह कैसे काम करता है , इसके  बारे में आपको पूरी जानकारी मिली चुकी होगी, यदि  यह आर्टिकल आपको अच्छा  लगा हो तो कृपया Follow करे

और साथ ही अपने दोस्तों को भी share करे। इसके अलावा अगर कोई जानकारी चाहते है या कोई प्रश्न है, तो प्लीज Comment  box में जाकर अपना कमेंट दर्ज कर सकते है। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

फिर मिलेंगे दोस्तों ऐसा ही कोई नया आर्टिकल लेकर तब तक के लिए अलविदा, दोस्तों हमारी Post पढ़ने के लिए बहुत-2 धन्यवाद।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!