Online driving license kaise banaye | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए 2022?

Online driving license kaise banaye ? दोस्तों आज हम अपने इस Article मैं बताएंगे, कि Online driving license हम किन -किन  तरीको  से बनवा सकते हैं । दोस्तों अगर आप मोटरसाइकिल, स्कूटर या कार या फिर  टेक्सी या कोई वाणिज्यिक वाहन चलाना चाहते  हैं।

Online driving license kaise banaye

तो आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अति आवश्यक होता है लेकिन दोस्तों लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई है जो कुछ इस प्रकार है

  1. व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2.  दिमाग उसका बिल्कुल सही होना चाहिए यानी मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक होना चाहिए।
  3. जो व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहता है उसकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  4. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुछ जरूरी कागजात भी होना अति आवश्यक है। जैसे आप का स्थाई पता जानने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड या बिजली का बिल या मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  5. आपकी आयु पता करने के लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र हो या दसवीं कक्षा की अंक तालिका (मार्कशीट) होनी चाहिए ।
  6. आपके हाल ही के खींचे हुए पासपोर्ट साइज की चार कलर फोटो होना चाहिए। Online driving license kaise banaye 
  7. आपको अपना Blood Group पता होना चाहिए। या Blood Group Attested रिपोर्ट होना जरूरी है।

Online driving license kaise banaye ? 

मैं आपको बता दूं कि लाइसेंस बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई पहल शुरू कर दी है जिससे आप अपने घर पर ही रहकर ड्राइविंग लाइसेंस को  बड़ी आसानी से बनवा सकते हो ।

आपने देखा होगा कि हमारे पास टाइम बहुत कम होता है। जब हमें लाइसेंस की आवश्यकता होती है।  तब हमें आरटी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। फिर भी हमारा लाइसेंस जल्दी नहीं बन पाता है तब हमें मजबूर होकर किसी एजेंट का सहारा लेना पड़ता है। जिससे हमें काफी रुपए खर्च करने पड़ते हैं। Online driving license kaise banaye ?

दोस्तों वर्तमान समय में आप देखोगे तो एक परिवार में काफी गाड़ी आपको देखने को मिल जाएंगी इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अति आवश्यक है कभी कभी आपने देखा होगा कि लाइसेंस नहीं होने की वजह से हमें बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है ।

मैं अब आपको बता रहा हूं कि आपको लाइसेंस बनवाने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे यह काम आप अब अपने घर पर बैठकर ऑनलाइन आवेदन भरकर कर सकते हैं। इसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा। जिसमें आपको मात्र 350 रूपये  देने पड़ेंगे।

Learning licence ke liye online apply kaise kare?

Online application form भरने के लिए आपको parivahan.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा।  उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस राज्य में रहते हैं आप जिस राज्य में रहते हैं उसे सिलेक्ट कर लें। उसके बाद आपके सामने एक नया ऑप्शन Apply Online का आएगा। आप Apply Online लिंक पर क्लिक कर दें, उसके बाद यह Application Form Open हो जाएगा।

Learning licence ke liye online apply kaise kare

Open होने के बाद वहां मांगी गई सारी जानकारी आपको भरनी होगी और आवेदन फीस भी ऑनलाइन जमा जमा करनी पड़ेगी, और एक बात का ध्यान रखें जो आपकी आवेदन संख्या होगी उसको आप किसी डायरी में लिख कर रख लें जरूरत पड़ने पर आपको यह आवेदन संख्या काम आएगी। Online driving license kaise banaye ?

Driving licence online apply kaise kare ? | driving licence renewal kaise kare ?

दोस्तों जब आप ऑनलाइन फीस जमा कर देंगे तब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में ड्राइविंग का टेस्ट देने की तारीख लिखी होगी और जगह व समय के बारे में भी बताया गया होगा। जब आप टेस्ट में पास हो जाते है । तो आप का Learning ड्राइविंग लाइसेंस का डाउनलोड लिंक आपके रजिस्टर  मोबाइल फोन पर मैसेज  द्वारा प्राप्त हो जायेगा।

यदि किसी नेटवर्क समस्या के कारण आपको OTP प्राप्त नहीं होता है तो आप रजिस्टर Learning  license के  license नम्बर  का यूज़ करके आप अपने मोबाइल या किसी साइबर कैफे में जाकर Learning  license डाउनलोड कर सकते है। Online driving license kaise banaye ?

Permanent Driving Licence kaise banaye?

अब आपको Permanent ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन करने के लिए कम से कम 30 दिन का इन्तजार करना होगा। उसके बाद ही आप Permanent ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है। Permanent ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी कुछ जरूरी कागजात एंव कुछ शर्तें रखी गई है। जो कुछ इस प्रकार है

  • Learning license 6 महीने से अधिक पुराना  नहीं होना चाहिए।
  • आपके पास Learning license फोटो कॉपी या Learning license नम्बर होना जरुरी है।
  • आधार कार्ड या वोटर आई-डी कार्ड एड्रेस प्रूफ के लिए होना अति आवश्यक है।
  • Agreement Submission Form फिल होना आवश्यक है।

Permanent driving license बनाने के लिए आपको फिर से Online application form भरना होगा इसके लिए आपको parivahan.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा।

अब आप Permanent driving license के लिए  ऑनलाइन फीस सबमिट कर दें। और एप्लीकेशन फॉर्म भरके आप अपने डॉक्यूमेंट एंव फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दें। और शेव बटन पर क्लिक कर दें।

कुछ सेकण्ड के बाद आपके रजिस्टर  मोबाइल फोन पर मैसेज आ जायेगा। इसमें आपके Permanent driving license का नम्बर  व् driving license भेजने की तारीख के बारे में बताया गया होगा।  (Online driving license kaise banaye)

अब आपका Permanent driving license दिए गए पते पर पोस्टमैन 10 से 15 दिन में आपके घर लेकर आ जाएगा। उम्मीद है, दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक एवं शेयर जरूर करें ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!