Dahua DVR/NVR/Camera default password and IP यदि आपने भी Dahua कंपनी का डीवीआर या एनबीआर या आईपी कैमरा खरीदा है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Dahua कंपनी के उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर एवं आईपी कैमरा के डिफॉल्ट पासवर्ड प्रदान किए हैं।
यदि आप Dahua default password का प्रयोग करके अपने डीवीआर, एनवीआर या आईपी कैमरा से लॉगिन होना चाहते है। तो इसके लिए Dahua ip camera default password admin होता है। Default password केवल Dahua के पुराने डीवीआर, एनवीआर तथा आईपी कैमरा पर काम करता है। इस पासवर्ड का उपयोग करके आप Dahua DVR/NVR/IP Camera से Default login लॉगिन हो सकते हैं।
Dahua Camera Default Password | Dahua DVR Default Password
हमने नीचे दी हुई टेबल में Default Dahua NVR/DVR Password एवं दहुआ डिफॉल्ट पासवर्ड प्रोवाइड किए हुए हैं। यह default password केवल Dahua DVR, NVR एवं IP Camera के पुराने वर्जन पर काम करते है। यदि आप दहुआ के Old Version डीवीआर एनवीआर एवं आईपी कैमरा यूज करते हैं।
तो आप Dahua default password डालकर अपने डीवीआर या एनबीआर से लॉगिन हो सकते हैं। Dahua camera default username password कुछ इस प्रकार है। यह पासवर्ड हमेशा एडमिन अकाउंट पर काम करता है।
Sr.No | User Name | Password | User Role |
1 | admin | admin | Master User |
2 | 888888 | 888888 | Administrator |
3 | 666666 | 666666 | Guest User |
4 | default | default | User Hide |
Dahua camera default यूजर नेम admin तथा Dahua camera default password admin होता है।
Dahua camera default IP | Dahua DVR/NVR default IP
- Dahua IP camera default IP – 192.168.1.108
- Dahua DVR/NVR default IP – 192.168.1.108
Dahua Admin Password Not Working
यदि आपने अपने DVR या NVR अथवा IP Camera से लॉगिन होने के लिए अपने दहुआ डिफॉल्ट पासवर्ड को सही तरीके से डाला है यदि फिर भी आप अपने डीवीआर/एनबीआर को लॉगइन करने में असफल होते हैं।
तो इसका मतलब यह होता है कि आपने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर या नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर का डिफॉल्ट पासवर्ड पहले चेंज किया था। इसलिए आप प्रॉपर तरीके से डिफॉल्ट पासवर्ड इनपुट करने के बाद भी डीबीआर या एनबीआर से लॉगिन होने में असफल रहते हैं।
Dahua camera default password reset
Dahua default password काम नहीं करे तो आपको अपने DVR या NVR को स्क्रू ड्राइवर की सहायता से ओपन करें। और यह देखें कि डीवीआर के मदरबोर्ड पर CMOS battery कहां लगी हुई है। CMOS battery को ढूंढने के बाद आप इसको ड्राइवर की मदद से CMOS battery के Lock को दबाएं और CMOS battery को कुछ देर के लिए बाहर निकाले।
सीमोंस बैटरी को पुनः डीवीआर के मदरबोर्ड पर फिक्स करें। ऐसा करने से आपके DVR तथा NVR का पासवर्ड रिसेट हो जाता है। अब आप अपने डीबीआर तथा एनबीआर को Login करने के लिए ऊपर दिए हुए Dahua default password को सही तरीके से डालकर कोशिश कर सकते हैं।
यदि आपका DVR या NVR आईपी कैमरा पुराने वर्जन का है तो आप 100% डीवीआर को लॉगइन करने में सफल हो सकते हैं। यदि आप का डीवीआर या एनबीआर नए वर्जन का है तो आप दहुआ के कस्टमर केयर नंबर से बात करके अपने डीवीआर को रीसेट करा सकते हैं।
Dahua NVR/DVR Change Admin Password
यदि आपने Dahua कंपनी का नया DVR या NVR अथवा IP Camera खरीदा है। और यदि यह नए वर्जन का डीवीआर या आईपी कैमरा है। तो जब आप DVR/NVR को पहली बार पावर ऑन करते हैं। तो आपको डिफॉल्ट यूजरनेम एडमिन दिखाई देता है।
आपको एक नया पासवर्ड बनाने के लिए मीनू खुलकर आता है। इसमें क्रिएट न्यू पासवर्ड एवं कंफर्म पासवर्ड इनपुट करने के लिए खाली स्थान होता है। इसमें आप न्यूमेरिकल एवं कैपिटल लेटर का इस्तेमाल करके कोई 8 करैक्टर का एक मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं।
आपको Dahua कंपनी के New DVR या NVR तथा IP Camera को लॉगिन करने के लिए डिफ़ॉल्ट पासवर्ड की जरूरत नहीं होती बल्कि आपको अपना New पासवर्ड खुद बनाना पड़ता है।
>CP Plus DVR Default Password | IP Address
>Hikvision dvr default password | ip address in Hindi
निष्कर्ष – नमस्कार दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Dahua DVR/NVR/Camera default password and IP | Dahua default password के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी। यदि यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा हो तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद!