यदि आप भी Dahua DVR Software For PC Free Download करना चाहते हैं तो आप यहां से Dahua DVR Software For PC Free Download 32/64 bit कर सकते हैं। स्मार्ट पीएसएस सॉफ्टवेयर दहुआ टेक्नोलॉजी कंपनी ने डिवेलप किया है। इसे आप यहां से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से आप Windows & Mac के लिए Dahua DVR Software For PC Free Download डाउनलोड करना एवं कॉन्फ़िगरेशन करना सीख सकते हैं। स्मार्ट पीएसएस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सीसीटीवी कैमरा को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर चलाने के लिए किया जाता है।
हम आपको बताने जा रहे हैं Dahua DVR Software For PC Free Download और इंस्टॉलेशन एवं कॉन्फ़िगरेशन कैसे करें। यदि आप Dahua DVR Software को विंडो पर इंस्टॉल करते हैं। तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए।
Dahua DVR Software For PC Free Download
जैसे कि आपकी कंप्यूटर या लैपटॉप की रैम कम से कम 2GB होनी चाहिए एवं बात करें स्टोरेज की तो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद कम से कम 100 जीबी फ्री स्पेस होना चाहिए। क्योंकि जब आप (PC-NVR) नेटवर्क वीडियो स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं तब आपको पीएसएस सॉफ्टवेयर के स्टोरेज सर्विस ऑप्शन की जरूरत होती है।
स्टोरेज सर्विस ऑप्शन के द्वारा आपके सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव होती रहती है। इसका इस्तेमाल आप वीडियो प्लेबैक एवं लोकल बैकअप के लिए भी कर सकते हैं। Dahua DVR Software में नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर एवं आईपी कैमरा भी कनेक्ट कर सकते हैं।
यह सॉफ्टवेयर विंडोज एवं मैक के लिए उपयुक्त होता है। आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरा चलाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप फॉलो करने होते हैं। आप को डिसाइड करना होता है कि आप Dahua DVR Software को Windows या MAC के लिए डाउनलोड करने जा रहे हैं।
यहां से आप Dahua DVR Software For PC Free Download Windows & Mac के लिए कर सकते हैं। दहुआ सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद कंप्रेस जिप फाइल पर राइट क्लिक करके एक्सट्रैक्ट करें। अब आप सेटअप फाइल पर डबल क्लिक करें। परमिशन के लिए आपसे पूछेगा तो आप YES पर क्लिक करें।
cctv camera dvr dahua online view laptop pc
अब आपका भी दहुआ डीवीआर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने लगेगा। सबसे पहले आप एग्रीमेंट ऑप्शन पर टिक लगाएं। उसके बाद आप अपनी भाषा सिलेक्ट कर सकते हैं। अंत में आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। अब आपको इंस्टॉलेशन की दूसरी स्क्रीन दिखाई देगी।
इसमें आप smart PSS ऑप्शन पर टिक लगाएं। यदि आप अपने कंप्यूटर को रिकॉर्डिंग स्टोरेज सर्वर बनाना चाहते हैं तो आप स्टोरेज सर्विस पर टिक लगाएं। अन्यथा इसे खाली छोड़ दें।
अब आपको नया स्क्रीन दिखाई देगा इसमें आपसे दहुआ डीवीआर सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन की ड्राइव या फोल्डर के बारे में पूछा जाएगा। आप इसे डिफॉल्ट भी छोड़ सकते हैं। इसके बाद आप जनरेट शॉर्टकट पर क्लिक करें। और अंत में इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें।
कुछ सेकंड में ही Dahua DVR/CAMERA Software For PC इंस्टॉल हो जाएगा।
अब आपको कुछ इस प्रकार का स्क्रीन दिखाई देगा। इंस्टॉलेशन कंप्लीट होने के बाद Finish का ऑप्शन दिखाई देग। अब आप Finish ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
अब आपके कंप्यूटर के desktop पर स्मार्ट पीएसएस का शॉर्टकट दिखाई देगा। इस पर डबल क्लिक करके आप सॉफ्टवेयर को ओपन करें
Dahua CCTV Software for Desktop | Dahua Camera Software for PC
आप को स्मार्ट पीएसएस सॉफ्टवेयर ओपन करने के बाद स्मार्ट पीएसएस सॉफ्टवेयर को लॉग इन करने के लिए एडमिन पासवर्ड क्रिएट करना होता है। इसमें आप कैपिटल लेटर एवं न्यूमैरिक को मिलाकर एक 8 करैक्टर का स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है। स्मार्ट पीएसएस सॉफ्टवेयर का पासवर्ड बनाने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
आपको नेक्स्ट स्क्रीन दिखाई देगी इसमें आपको कुछ प्रश्नों के answer देने होते हैं। यह answer डीवीआर को रिसेट करने के काम आते हैं।
अब आपको स्मार्ट पीएसएस सॉफ्टवेयर में अपने डीवीआर को ऐड करना है इसके लिए आपको डीवीआर नेम, डीवीआर का सीरियल नंबर एवं डीवीआर का एडमिन पासवर्ड फिल अप करना होता है। इसके बाद आप सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें। अब आपका डीवीआर स्मार्ट पीएसएस सॉफ्टवेयर में ऐड हो चुका है।
अब आप न्यू ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको लाइव व्यू का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आप क्लिक करके अपने डीवीआर पर क्लिक करें।
अपने डीवीआर पर क्लिक करने के बाद आपको दहुआ डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर से जुड़े सभी कैमरे स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्मार्ट पीएसएस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप रिमोट प्लेबैक एवं लाइव मॉनिटरिंग एवं PTZ कंट्रोल अथवा डिवाइस एड्रेस की चेंजिंग कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है। यह सॉफ्टवेयर दहुआ टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है जो कि एक दुनिया का एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप अपने सीसीटीवी कैमरे को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर लाइव प्रीव्यू एवं प्लेबैक देख सकते हैं।
निष्कर्ष – नमस्कार दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Dahua DVR Software For PC Free Download Windows & Mac एवं Setup के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी। यदि यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा हो तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद!