USB Serial Controller Driver Windows 7 free Download-Fix (100%)

दोस्तों अगर आपके पास डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आपको कम्प्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण ड्राइवर की जरुरत पड़ती रहती है। उन सभी ड्राइवर में से एक USB Serial Controller Driver Windows 7 free Download  यू एस बी ड्राइवर का होना भी बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है।

क्योकि आजकल ज्यादातर डिवाइस USB Supported आने लगी है।अतः ज्यादातर लोगो को इंटरनेट से एक Perfect Usb  Controller ड्राइवर डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योकि उनको डिवाइस मॉडल नम्बर या हार्डवेयर आई  डी का पता नहीं होता है।

और अंदाज से ड्राइवर डाउनलोड करते है। फलस्वरूप जिससे समय और इंटरनेट डाटा दोनों का नुकसान होता है। तो दोस्तों आज हम आपको USB Serial Controller Driver Windows 7 free Download  करने एंव सही तरिके से ड्राइवर fix करने के उपाय बताएँगे।

USB Serial Controller Driver Windows 7 free Download

Step -1  USB Driver Kaise Install Kare – Using Motherboard  CD   

यदि अपने नया सिस्टम ख़रीदा है तो आपको सिस्टम के साथ सिस्टम के मदरबोर्ड की एक CD प्रोवाइड की जाती है। जिसमे लगभग सभी इम्पोर्टेन्ट ड्राइवरो की सेटअप फाइल होती है। आप ड्राइवर की CD के माध्यम से भी USB Serial Controller Driver इनस्टॉल कर सकते है। यदि आपके पास CD नहीं है तो आप Step -2 को फॉलो करे।

USB Driver Kaise Download Kare

Step -2  How to Download USB Serial Controller Driver  From  Internet 

आपके सिस्टम के मदर बोर्ड  के ड्राइवर की CD खो जाने या CD corrupt  हो जाने पर इंटरनेट के माध्यम से भी अपने सिस्टम के ड्राइवर डाउनलोड एंव इनस्टॉल कर सकते है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  USB Serial Controller Driver  डाउनलोड करने का तरीका बता रहें  है।

 USB Serial Controller Driver (USB 3.0 Device  Driver )- Download 

Step-3  USB  Driver Kaise Install Kare – Without  Internet or  CD  

यदि आपके सिस्टम अथवा कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप में USB Serial Controller Driver इनस्टॉल है लेकिन error show करता है या Unknow Device का error दिखता है तो आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं है। लेकिन कुछ जरुरी टिप्स फॉलो करने है। जो निम्नलिखित है।

से भी पढ़ेंRemote Access Setup क्या है और Remote Access Setup कैसे करें ?

अपने कंप्यूटर  या लैपटॉप की स्क्रीन पर My Computer या My PC पर राइट क्लिक करे। अब आप Manage OPption  पर क्लिक करें। और USB Serial Bus Controller Driver सेलेक्ट करें।

universal serial bus

और एक-एक करके Usb कॉम्पोनेन्ट  सेलेक्ट करें और राइट क्लिक करके सभी को एक-एक करके अपडेट करे।

USB Serial Controller Driver Windows 7 free Download

Universal Serial Bus Controllers Unknown Device Windows 7

Update Driver Software  ऑप्शन पर क्लिक करे।

USB Serial Controller Driver Windows 7 free

How do you want to Serach for driver Software ? ऑप्शन खुलकर आयेगा तो आप Browse my computer for driver software पर क्लिक करे।

USB Serial Controller Driver

Let me pick from a list of device drivers  on my computer ऑप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।

usb driver kaise install kare

Universal Serial Bus (USB) Controller Driver Download

Usb Hub डिवाइस का ड्राइवर पहले से ही इनस्टॉल किया हुआ है। इसलिए आप इसको सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

how to usb driver kaise install

Window has Successfully Updated Your Driver Software अब आपका USB Hub का डिवाइस ड्राइवर सफलतापूर्वक अपडेट हो चुका है।

How to Fix  Unknown Device Driver 

install usb controller

Unknown Device ड्राइवर को इनस्टॉल या फिक्स करने के लिए नीचे दिए गए कुछ टिप्स फॉलो करें। Unknown device की हार्डवेयर ID जानने के लिए Unknown device पर राइट क्लिक करके Properties में जाये और Details पर क्लिक करे।

और डिवाइस की हार्डवेयर ID नोट कर लें। इससे आपको डिवाइस के प्रकार का पता लग जायेगा और जरुरत पड़ने पर आप  इस ID के द्वारा Unknown  device के ड्राइवर को इन्टरनेट से डाउनलोड भी कर सकते है।


universal serial bus driver

Unknown  Devices क्लिक करके Update Driver  Software ऑप्शन पर क्लिक करें। Update Driver Software – Unknown Device डायलॉग बॉक्स खुलकर आएगा।

usb controller driver windows 7 64 bit download

Universal Serial Bus Controller No Driver Found

Select your Device’s Type From the List Below ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप को अपनी डिवाइस को सेलेक्ट करना है जैसे में यहाँ Unknown Devices का ड्राइवर इनस्टॉल करना चाहता हूँ।

और में आपको इस जानकारी से भी अवगत करा रहा हूँ कि ज्यादा तर Unknown Devices में USB  Driver  का ही प्रॉब्लम होता  है।

जैसे – USB Cable, USB Drive, Card Reader आदि को लगाने और अचानक डिवाइस को सिस्टम या कम्प्यूटर से निकलने पर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप Unknown Devices का error शो करेगा। इसलिए आपको  यहाँ  Universal Serial Bus Controllers को सेलेक्ट करना होगा। और आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

usb 2.0 driver for windows 7 32 bit

(Universal Serial Bus Controller No Driver Found ) डिवाइस का ड्राइवर ऑटोमेटिकली Show Compatible Hardware में दिखाई देंगा। अतः आप इसको सेलेक्ट करके next बटन पर क्लिक करे।

usb controller driver windows 10 64 bit

कुछ ही सेकण्ड के इन्तजार  के बाद आपका डिवाइस ड्राइवर सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जायेगा। अब आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Restart करना है।

इसे  भी पढ़े – Proxy Server क्या है ? Free Proxy Server कैसे बनाये जानिए पूरी जानकारी हिंदी में।

तो दोस्तों में आशा करता हूँ  कि इस आर्टिकल की मदद से आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप  में आसानी से USB Serial Controller Driver Windows 7 free Download और इनस्टॉल अथवा Fix कर लिया होगा।

यदि यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा हो तो कृपया इसको Share जरूर करें। फिर मिलेंगे दोस्तों तब तक के लिए अलविदा और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए-आपका बहुत-2 धन्यबाद !

अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें!

1 thought on “USB Serial Controller Driver Windows 7 free Download-Fix (100%)”

  1. Hi! I’m at work surfing around your blog from my new apple iphone! Just wanted to say I love reading through your blog and look forward to all your posts! Carry on the superb work!

Comments are closed.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!