Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 | Best CCTV For Home

Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 ! नमस्कार दोस्तों, आजकल के इस आधुनिक दुनिया में बढ़ते क्राइम को देखते हुए । प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, ऑफिस एवं कारखाने, उद्योग धंधों को  सुरक्षित रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य मानता  हैं।  इसके अलावा सार्वजनिक जगहों, रेस्टोरेंट मॉल्स, बैंकों एवं हॉस्पिटलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य हो चुका है।

best CCTV Camera

इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम, एवं सीबीआई टीम को चोर को पकड़ने एवं सबूतों को खंगालने में बहुत ही मदद मिलती है। इसलिए बढ़ते क्राइम पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाना ज्यादातर देशो की गवर्नमेंट ने अनिवार्य कर दिया है।

इसके अलावा अमीर लोगों का एक प्रकार का शौक भी बन गया है। अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना आपके बजट पर निर्भर करता है।आजकल की इस टेक्नोलॉजी में नई नई ब्रांड के आधुनिक जीवन की आवश्यकताओं के अनुसार  कैमरे बनाए जा रहे हैं।

इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होती है, तथा मोशन डिटेक्शन ऑप्शन भी अवेलेबल रहता है, जैसे कि किसी भी छोटी सी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

जो बाद में वीडियोप्लेबैक करके आसानी से देख सकते हैं। ज्यादातर सरकारी संस्थानों स्कूलों एवं बैंकों में एवं बड़ी-बड़ी कंपनियों में आईपी कैमरा  एवं अच्छी क्वालिटी के एनालॉग कमरों की आवश्यकता होती है।

बड़ी-बड़ी कंपनियां अच्छी ब्रांड के कैमरे लगवाती हैं ताकि वह स्वयं के बिल्डिंग पार्किंग, कस्टमर के वाहनों की सुरक्षा , एवं कंपनी के कीमती सामानों की सुरक्षा कर सकें।  अच्छी ब्रांड के कैमरे में  फुल एचडी वीडियो और ऑडियो क्वालिटी एवं मोशन डिटेक्शन ऑप्शन  उपलब्ध होता है।

You May Like –  Ezviz Cloud  P2P Setup से CCTV कैमरा ऑनलाइन कैसे करें?

Top 10 cctv camera brands in india 2020 

1. # CPPLUS (सीपी प्लस) 

सीपी प्लस ब्रांड के CCTV कैमरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले कैमरे है। सीपी प्लस कंपनी ने अलग -२ फीचर्स के साथ अलग-अलग  प्रकार के CCTV कैमरे लॉन्च किए हैं। जैसे – (Dome) इंडोर  कैमरा, (Bullet) आउटडोर कैमरे, (PTZ) पीटी जड़ कैमरे, (Wireless )वायरलेस कैमरा एवं (IP Camera) आईपी कैमरा  आदि। (Best CCTV For Home)

CPPLUS bullet Camera

सीपी प्लस ब्रांड के कैमरे छोटी सी छोटी सी मार्केट में भी उपलब्ध है। इन्हें आप आसानी से  इलेक्ट्रॉनिक की  दुकान से खरीद सकते हैं।  इसके अलावा आप इ-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन जैंसे – अमेजन डॉट कॉम से भी खरीद सकते हैं।

(CPPLUS) सीपी प्लस कंपनी के 2.4 मेगापिक्सल  के (डोम) इनडोर एवं (बुलेट) आउटडोर कैमरे ₹ 1000 से 1200 रूपये  मैं आप आसानी से  किसी भी मार्केट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा  4 मेगापिक्सल  के कैमरे आसानी से 1200 से 15 सो रुपए के बीच में उपलब्ध हो जाते हैं। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

सीपी प्लस कंपनी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR),एंव CCTV कैमरा की खरीद पर 2 ईयर की वारंटी देता है। और इसके आलावा सीपी प्लस कंपनी की फास्ट सर्विस है। और इनके सर्विस सेंटर भी  इंडिया के छोटे से छोटे शहरों  में स्थित  हैं।  सबसे ज्यादा 2.4 मेगापिक्सल के इनडोर एवं आउटडोर कैमरों की  खरीदारी होती है। (Best CCTV Camera For Home)

सीपी प्लस ब्रांड के कैमरे ज्यादातर होम सिक्योरिटी के लिए मकान, ऑफिस,  हॉस्पिटल, होटल, निजी कंपनी फैक्ट्री एवं कारखानों में लगाए जाते हैं।

   Buy on Amazon

Top 10 CCTV Camera Company In India

2.#Hikvision (हिकविजन) 

Hikvision Brand (हिकविशन ब्रांड) भी काफी पॉपुलर ब्रांड है। हिकविशन एक जाना पहचाना और एक फेमस ब्रांड नेम है।  हिकविशन ब्रांड के कैमरे भी काफी पॉपुलर एवं अच्छी क्वालिटी के मार्केट में अवेलेबल होते हैं।

इसमें भी इनडोर कैमरा, आउटडोर कैमरा, वायरलेस कैमरा एवं आईपी कैमरे उपलब्ध हैं। इस ब्रांड में भी काफी किफायती दामो पर सीसीटीवी कैमरा मिल जाते हैं ।

hikvision cctv dome

हिकविशन सीसीटीवी कैमरा में 2 मेगापिक्सल एंव 4 मेगापिक्सल कैमरा डोम कैमरा एवं बुलेट कैमरे ₹1000 से लेकर 15 सो रुपए के बीच में मिल जाते हैं।

CCTV Customer के लिए हिकविशन के सभी सीसीटीवी कैमरो की खरीद पर २ साल की वारंटी होती है। जोकि सीसीटीवी कैमरों  के  बॉक्स के ऊपर लिखी होती है।

हिकविशन के इंडोर और आउटडोर कैमरे होम, ऑफिस, रेस्टोरेंट्स, सरकारी संस्थान एवं सरकारी दफ्तरों, स्कूल और बैंकों एंव हॉस्पिटलों और सार्वजनिक जगहों पर लगाये  जा सकते हैं।

   Buy on Amazon

3.# Panasonic (पैनासोनिक)

पैनासोनिक ब्रांड के सीसीटीवी कैमरे भी काफी अच्छी क्वालिटी में मिल जाते हैं। पैनासोनिक ब्रांड के CCTV कैमरों की खास बात यह होती है। कि इनकी बिल्ड क्वालिटी सीपी प्लस एंव हिकविशन की अपेक्षा अच्छी होती है।

panasonic cctv bullete camera

क्वालिटी के अनुसार यह कैमरा मार्केट में  किफायती रेटों में मिल जाते हैं। पैनासोनिक ब्रांड में भी डोम कैमरा एवं बुलेट कैमरा मिलते हैं। इसके अलावा इन कैमरों में कई वैरायटी भी मिल जाती हैं।

एंव आसानी से पैनासोनिक ब्रांड के कैमरे मार्केट में छोटे से छोटे रिटेलर के पास मिल जाते हैं। पैनासोनिक कैमरों की 1 साल की वारंटी होती है।

पैनासोनिक कैमरों के सर्विस सेंटर बड़े-बड़े शहरों  में उपलब्ध हैं। अतः आप पैनासोनिक ब्रांड के कैमरे खरीदने के लिए अमेजॉन पर भी जा सकते हैं वहां भी आपको किफायती रेट में कैमरे मिल जाएंगे। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

Cheap and best CCTV Camera for Home

4.# D-link (डी -लिंक )

 d-link कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा। d-link  ब्रांड एक जाना माना नाम है। जो वर्ल्ड में भी काफी फेमस ब्रांड है। अब आपको d-link ब्रांड के भी कैमरे मार्केट में मिल जाएंगे।

d-link कैमरों की बिल्ड क्वालिटी एवं सीसीटीवी कैमरा लेंस एवं वीडियो क्वालिटी बहुत ही अच्छी है।  इस ब्रांड में भी आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे।

d-link cctv bullete camra

इनमें आपको सीसीटीवी डोम कैमरा एवं सीसीटीवी बुलेट कैमरा सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड हैं।  इसके अलावा डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी काफी अच्छा है। एवं उसमें कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी अवेलेबल हैं।

जो किसी अन्य डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर में नहीं होते।  इसमें  सिंपल प्लेबैक मिलता है जैसे कि सीपी प्लस ब्रांड में  मिलता है। (Best CCTV Camera For Home)

 d-link कंपनी के सर्विस सेंटर बड़े बड़े स्मार्ट सिटी में उपलब्ध हैं। अतः कैमरा में किसी  डिफाल्ट के लिए आप सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं।

d-link ब्रांड के कैमरे खरीदने के लिए आपको भारत में जिला स्तर के लगभग सभी शहरों में आपको उपलब्ध हो जाएंगे। अतः d-link ब्रांड के कैमरों को आप अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

सबसे खास बात यह है कि d-link के  सीसीटीवी कैमरा पर आपको 5 ईयर की वारंटी मिलती है। जो कस्टमर के लिए काफी अच्छी एवं भरोसेमंद होती है।

सीसीटीवी कैमरा को लॉन्ग लाइफ चलाने के लिए आपको d-link के कैमरे खरीदनी चाहिए।  इनको आप अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

से भी पढ़ें Remote Access Setup क्या है Remote Access Setup कैसे करें?

Top 10 Best CCTV Camera Brands in India

5.# (TVT ) टीवीटी

टीवीटी ब्रांड भी काफी अच्छी ब्रांड है। जो अभी दो-तीन साल में ही इंडिया में लांच की गई है। इसके कैमरे भी काफी अच्छी  बनावट के साथ मिलते हैं। इन कैमरों की वीडियो क्वालिटी भी काफी बेहतर है। टीवीटी ब्रांड मैं डोम कैमरा एवं बुलेट कैमरा डीवीआर  मार्केट में उपलब्ध है।

यह कैमरे भी मार्केट में सीपी प्लस, हिकविजन एवं डी-लिंक कैमरों के साथ कंपटीशन में शामिल हैं। टीवीटी ब्रांड के कैमरे की कीमत लगभग d-link ब्रांड के कमरों के बराबर ही है।

TVT CCTV bullete Camera

टीवीटी ब्रांड में 2 मेगापिक्सल एवं 4 मेगापिक्सल डॉम कैमरे एवं बुलेट कैमरे मार्केट में उपलब्ध हैं।  इन कैमरों को  लगभग सभी  शहरों में  आप खरीद सकते हैं।

CCTV Customer के लिए टीवीटी ब्रांड के कैमरे भी 2 ईयर वारंटी के साथ मिलते हैं। लेकिन टीवीटी कंपनी के सर्विस सेंटर केवल  बड़े-बड़े शहरों में ही उपलब्ध है। (Best CCTV Camera For Home)

इलेक्टॉनिक मार्किट के अलावा यह अमेजॉन पर भी उपलब्ध हैं। अतः आप इन कैमरों को किसी शहर की इलेक्ट्रॉनिक  शॉप से किफायती रेटों पर अथवा ऑनलाइन अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

   Buy on Amazon

6.# Dahua (द हुआ)

Dahua दहुआ कंपनी भी काफी पुराना एवं फेमस ब्रांड है। Dahua में भी आपको फुल एचडी 2 मेगापिक्सल  एवं 4 और 5 मेगापिक्सल डोम कैमरा एवं बुलेट कैमरे  मार्केट में उपलब्ध है। इसका डीवीआर भी लगभग सीपी प्लस के डिजिटल विडिओ रिकॉर्डर के समान हीं है।

Dahua CCTV dome and bullet Camera

इसलिए आप इसको सिंपल प्लेबैक के साथ बैकअप प्राप्त कर सकते हैं। दहुआ कंपनी के कैमरे भी काफी अच्छे एवं किफायती रेटों पर मिलते हैं।

इसकी भी बिल्ड क्वालिटी सीपी प्लस के कैमरो जैसी ही है। दहुआ ब्रांड के कैमरों में फुल एचडी वीडियो क्वालिटी मोशन डिटेक्शन नाइट विजन जैसे फीचर्स उपलब्ध है।

Dahua कंपनी के सभी CCTV कैमरों एंव DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) पर 2 ईयर की वारंटी मिलती है। तथा इसके सर्विस सेंटर भी सभी बड़े बड़े शहरों में उपलब्ध हैं।

Dahua कंपनी के कैमरे इंडिया के किसी भी छोटे से छोटे शहर में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इसके अलावा दहुआ कंपनी के कैमरे आप अमेजॉन से ऑनलाइन भी खरीद सकते  हैं। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

   Buy on Amazon

7.#Samsung (सैमसंग)

सैमसंग ब्रांड भी काफी जाना पहचाना ब्रांड है। और इंडिया में काफी फेमस भी है। इंडिया में लोग 90% सैमसंग पर भरोसा करते हैं।  सैमसंग मोबाइल बनाने में तो बेहतर ब्रांड है ही साथ में वह सीसीटीवी कैमरों बनाने में भी आगे आया है। सैमसंग ब्रांड में  2 मेगापिक्सल एवं 4 मेगापिक्सल सीसीटीवी कैमरा  उपलब्ध हैं।

सैमसंग में सीसीटीवी कैमरे फुल एचडी 1080 पिक्सेल हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरा मिलते हैं।  इसमें एचडी वीडियो का प्लेबैक केवल फुल एचडी 1080 पिक्सेल के किसी भी डीवीआर पर ही प्ले कर सकते हैं।

Mostly सैमसंग के सीसीटीवी कैमरे ,सी पी प्लस, हिजविजन और दहुआ डीवीआर को सपोर्ट नहीं करते।  फुल एचडी प्लेबैक के लिए यह केवल  सैमसंग ब्रांड के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को ही सपोर्ट करता है।

सैमसंग ब्रांड के सभी सीसीटीवी कैमरे 1 साल की वारंटी के साथ मिलते है। तथा इसके सर्विस सेंटर भी इंडिया के बड़े-बड़े शहरों में ही उपलब्ध हैं।

फिलहाल सैमसंग ब्रांड के कैमरे अभी केवल  बड़े-बड़े शहरों  के मार्केट में ही उपलब्ध हैं।  लेकिन सैमसंग ब्रांड के कैमरे आप अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।  साथ में आपको 1 ईयर वारंटी भी मिलती है। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

इसे  भी पढ़े – Proxy Server क्या है ? Free Proxy Server कैसे बनाये?

8.# Usebell (यूज वेल) 

यूज वेल भी एक अच्छा सीसीटीवी कंपनी है। यूज मेल में आपको 2 मेगापिक्सल डोम कैमरा एवं बुलेट कैमरा मिलता है।  यह सभी  डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर में, एचडी सीबीआई , पीवीआई, सीवीवीस, और एचडी  सपोर्ट करता है।  यह वेदरप्रूफ एवं नाइट विजन भी सपोर्ट करता है।

CCTV कस्टमर को यूज वेल के सभी प्रोडक्टों पर 1 साल की वारंटी मिलती है।  तथा इसके सर्विस सेंटर भी भारत के बड़े-बड़े शहरों में उपलब्ध हैं। (Best CCTV Camera For Home) यूज वेल के सीसीटीवी कैमरे हिकविजन व सीपी प्लस कैमरों की अपेक्षा किफायती रेट पर मिल जाते हैं।

 यूज वेल के सीसीटीवी कैमरे  इंडिया के सभी बड़े बड़े शहरों  के मार्केट में उपलब्ध हैं।  वहां से इनको आप खरीद सकते हैं।  यदि आप ऑनलाइन परचेज करना चाहते हैं।  तो आप अमेजॉन  वेबसाइट से भी खरीद कर सकते हैं। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

   Buy on Amazon

CCTV Camera Price in India for Home

9.# गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस (Godraj Security Solustions)

गोदरेज सिक्योरिटी सलूशन का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है। यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है , जो इंडिया में काफी फेमस भी है। गोदरेज सिक्योरिटी के सीसीटीवी कैमरे भी काफी अच्छे और किफायती रेट पर मिल जाते हैं गोदरेज में 1 मेगापिक्सल से लेकर 4 मेगापिक्सल तक कैमरे अच्छे रेटों पर कस्टमर को प्रोवाइड हो जाते हैं।

GODRAJ bullet Camera

गोदरेज कंपनी के सीसीटीवी कैमरे भी काफी अच्छी बनावट एवं फुल एचडी 1080 पिक्सेल वीडियो क्वालिटी के साथ मिलते हैं।  तथा यह सीसीटीवी कैमरे (CMOS) सी मोस  सेंसर के साथ एचडी, टी वी आई, सीबीआई, सी बी बी एस आउटपुट  सपोर्ट करते हैं।

सभी गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कंपनी के सीसीटीवी कैमरे पर पर 1 साल की वारंटी होती है। एवं इसके बड़े-बड़े शहरों में सर्विस सेंटर भी मौजूद हैं। Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 !

गोदरेज सिक्योरिटी सलूशन कंपनी के कैमरे इंडिया के छोटे बड़े सभी शहरों  के मार्किट मैं उपलब्ध है। वहां से आप खरीद सकते है। यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन डॉट कॉम से भी खरीद सकते हैं।

10.# Bosch  (बॉस्च) 

बॉस कंपनी भी काफी फेमस कंपनी है।  बॉस्च कंपनी एक हाई क्वालिटी के डॉम  कैमरा एवं बुलेट कैमरा बनाती है।  इसमें  २ मेगापिक्सल आईपी कैमरा बहुत ही बिकने वाला CCTV  कैमरा है।

२ मेगापिक्सल (Flexidome) एंव 5 मेगापिक्सल नेटवर्क (Dinion) कैमरा मैं  फुल एच् डी कलर, नाइट विजन, मोशन सेंसर, फायर डिटेक्शन अलार्म, वॉइस अलार्म, मेनेजमेंट सिस्टम कण्ट्रोल  जैसे फीचर्स अवेलेबल है।

bosch brand dome camera

Bosch brand  के कैमरे में हाई क्वालिटी वीडियो के साथ Essential वीडियो Analytics IP 4000i, IP 5000i, IP 6000i मौजूद  होता है। जो एक मानक होता है।

अतः Bosch brand के कैमरे low लाइट में भी अच्छे से काम करते है। Bosch brand  के कैमरो को  छोटे कारखानों से लेकर बड़े उधोग एंव  कम्पनिओं में  मैन गेट या Main Entrance पर उपयोग किया जा सकता हैं। जो कि कम्पनिओं के कर्मचारिओं  की काउंटिंग एंव सेफ्टी की जा सकती है।

कस्टमर के लिए Bosch brand में CCTV कैमरे की कीमत 1500 रूपये से लेकर लाखों रूपये में होती है। अतः इन CCTV  कैमरों को छोटे से बड़े उद्योग एंव बड़ी बड़ी कम्पनिओं में उपयोग किया जाता है। इस ब्रांड के कैमरे भी आप अमेज़न डॉट कॉम से आसानी से खरीद सकते है।

Bosch brand  के कैमरो के सर्विस सेंटर केवल इंडिया के बड़े-बड़े महानगरों में ही उपलब्ध है।

   Buy on Amazon

You May Like – CP Plus DVR Password Reset / Recovery कैसे करें ?

हैल्लो दोस्तों, Top 10 CCTV Camera Brands In India 2020 | Best CCTV Camera For Home हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। यदि यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा हो तो प्लीज इसे  शेयर और लाइक करना न भूले।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
error: Content is protected !!