ipconfig Command kya hai? ipconfig command how to use?

ipconfig Command kya hai आईपीकॉन्फ़िग एक कमांड लाइन टूल्स है जो नेटवर्क कनेक्शनों को मैनेज करता है।  आईपीकॉन्फ़िग एक ट्रबल शूटिंग टूल्स है जो टीसीपीआईपी कनेक्शन से रिलेटेड प्रॉब्लम सॉल्व करता है। आईपीकॉन्फ़िग कमांड के द्वारा हम नेटवर्क  की  असाइन की हुई सेटिंग को देख सकते हैं।

ipconfig Command kya hai |आई पी कॉन्फिग कमांड क्या हैं ?

आईपीकॉन्फ़िग कमांड को  हम नेटवर्क कनेक्शन चेक करने एवं नेटवर्क सेटिंग को देखने के लिए यूज कर सकते हैं।  सामान्य तरीके से हम आईपीकॉन्फ़िग कमांड से आईपी एड्रेस, सबनेट मास्क, एवं डिफॉल्ट गेटवे, और प्रत्येक नेटवर्क नेटवर्क एडेप्टर की सेटिंग को देख सकते हैं।

दूसरे तरीके से हम डीएनए स्केच को रिसेट करने, रजिस्टर्ड DNS नेम को रिफ्रेश करने,  किसी एडेप्टर में डीएससीपी क्लास को सेट करने व देखने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। आईपीकॉन्फ़िग एक बहुत ही यूज़फुल कमांड है। इससे DHCP की सभी प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। ipconfig Command kya hai

जब आप डीएचसीपी सर्वर यूज करते हैं तब हम इस कमांड के द्वारा नेटवर्क एडेप्टर में असाइन किए हुए एड्रेस को देख सकते हैं याद हमें आईपी एड्रेस 0000 डिस्प्ले होता है तो इसका मतलब यह है कि आपके सिस्टम के बीच बीएसईबी कनेक्शन नहीं है।  इसका मतलब यह है।  डीएचसीपी सर्वर प्रॉपर तरीके से फंक्शन नहीं कर रहा है।

What is Internet Protocol Configuration (Ipconfig)

इसके अलावा हम आईपीकॉन्फ़िग कमांड में दूसरे फंक्शन भी यूज करके उस के फंक्शन ओं को बढ़ा सकते हैं।  डिफरेंट कमांड को हम आईपीकॉन्फ़िग के साथ यूज कर सकते हैं।  जिससे  हमें  आईपीकॉन्फ़िग के साथ अलग अलग कमांड यूज करने से हमें अलग-अलग परिणाम प्राप्त होते हैं। जो निम्नलिखित टेबल में दर्शाए गए हैं। ipconfig Command kya hai

       Command Options                                               How to Use
 ipconfig/all  Detailed information is displayed.
 ipconfig/renew_all  All adapters are renewed.
 ipconfig/relese_all  All adapters are released.
 ipconfig/renew  N  Renews IP address of specified adapter
 ipconfig/release  N  Released IP address of specified adapter
 ipconfig/flush dns  Removes the DNS Resolver cache
 ipconfig/register dns  Refreshes all leased DHCP and re registers DNS names.
 ipconfig/setclassid  Modifies the DHCP Class ID
 ipconfig/display dns  Displays the contents of the DNS Resolver Cache
 ipconfig/showclassid  Displays all the DHCP Class IDs allowed for the adapter

You May Like Address Resolution Protocol kya hai | ARP Command kaise kam karta hai ?

ipconfig command how to use ?

Select start-Run

inter CMD in the open box जैसे ही आप सीएमडी टाइप करके एंटर बटन दब आएंगे तो कमांड प्रॉन्प्ट की विंडो ओपन  होगी।

अब आप कमांड प्रॉन्प्ट में आईपीकॉन्फ़िग टाइप करें और एंटर बटन प्रेस करें। अब आपके होस्ट कंप्यूटर की कॉन्फ़िगरेशन की पूरी जानकारी दिखाई देगी। जिसमें आपको आईपी ऐड्रेस, सबनेट मास्क, डिफॉल्ट गेटवे एवं डीएनएस की सेटिंग दिखाई दी जाएगी। ipconfig Command kya hai

ipconfig command kya hai

अगर  आपका सिस्टम किसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। और आप चाहते हैं कि हमारे सिस्टम से सभी जुड़े हुए नेटवर्क कंप्यूटरों के आईपी ऐड्रेस, सबनेट मास्क, डिफॉल्ट गेटवे, डीएचसीपी सर्वर, डीएनएस सर्वर, की जानकारी मिल जाए। तो आप कमांड प्रॉन्प्ट में ipconfig/all टाइप करें।

अपने कीबोर्ड पर इंटर का बटन दबाएं। अब आपको कमांड प्रॉन्प्ट में आपके सिस्टम से जुड़े हुए सभी कंप्यूटरों के आईपी ऐड्रेस, सबनेट मास्क, डिफॉल्ट गेटवे, डीएचसीपी सर्वर, डीएनएस सर्वर अन्य जानकारी आपको दिखाई दी जाएगी।

ipconfig all command

You May Like – SMTP Protocol kya hai ? Simple Mail Transfer Protocol कैसे काम करता है?

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आईपीकॉन्फ़िग कमांड के बारे में डिटेल से बताया है।  यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताएं। और अपने दोस्तों को शेयर भी करें। धन्यवाद!

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!