Google cloud kya hai | What is google cloud in Hindi

Google cloud kya hai | What is google cloud in Hindi नमस्कार दोस्तों आज हमें इस पोस्ट के माध्यम से आपको (google cloud kya hai) गूगल क्लाउड क्या है बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप नहीं जानते कि google cloud kya hota hai तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म क्या होता है और गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म कैसे काम करता है?

Google cloud kya hai

Google cloud kya hai | what is google cloud in hindi

आप यह जानते होंगे कि गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जैसे कि ब्लॉगर, गूगल डॉक्यूमेंट, गूगल सर्विसेज, गूगल ड्राइव आदि  है। उसी तरह google cloud platform भी गूगल का प्रोडक्ट है। गूगल क्लाउड गूगल की सर्वश्रेष्ठ सर्विस है जिसके द्वारा आप  वेबसाइट एप्लीकेशन और अन्य सर्विसेस को एक जगह से ही मैनेज कर सकते हैं।

गूगल क्लाउड गूगल द्वारा दी जाने वाली सार्वजनिक क्लाउड कंप्यूटिंग की सेवाओं को मैनेज करता है। गूगल क्लाउड प्लेटफार्म की सभी सार्वजनिक सेवाओं को इंटरनेट के माध्यम से आईटी मैनेजर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, एवं क्लाउड मैनेजर एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के इंजीनियरों द्वारा एक्सिस किया जा सकता है।

गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म कैसे काम करता है?

वर्तमान समय में गूगल क्लाउड की उपयोगिता बढ़ती जा रही है जैसे कि क्लाउड कंप्यूटिंग के द्वारा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को रिमोट एक्सेस द्वारा आसानी से मैनेज किया जा सकता है।  गूगल क्लाउड एक साथ बहुत सारी टूल्स एवं सर्विसेस प्रोवाइड कराता है।

यहां सॉफ्टवेयर से संबंधित सभी टूल्स को वेब इंटरफेस द्वारा आसानी से मैनेज कर सकते हैं। गूगल क्लाउड एला कार्ड सर्विस भी प्रोवाइड कर आता है जहां पर आप अपनी रिक्वायरमेंट के अनुसार बहुत सारे रिसोर्सेस का इस्तेमाल करके अपना खुद का एक नया इंटरफ़ेस बना सकते हैं।

गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म द्वारा आप जब अपना डैशबोर्ड बना लेते हैं तो आप गूगल क्लाउड की सभी सर्विसेस एक्सेस कर सकते हैं और इसको गूगल क्लाउड की मदद से आसानी से मैनेज कर सकते हैं।  इसमें आप अपनी टीम के सभी सदस्यों को जोड़ सकते हैं।

एवं अपनी टीम के सभी मेंबरों का कामकाज अपने डैशबोर्ड में देख सकते हैं। आप का बनाया हुआ प्रोजेक्ट अपनी टीम के किसी मेंबर द्वारा मैनेज करवा सकते हैं।

Google cloud services kya hai

गूगल क्लाउड सर्विसेज के कई प्रकार हैं जो निम्नलिखित दिए गए हैं।

  • गूगल कंप्यूट इंजन
  • गूगल कंटेनर इंजन
  • गूगल आप इंजन
  • गूगल क्लाउड स्टोरेज

क्लाउड और इंटरनेट में क्या अंतर है?

इंटरनेट वर्ल्ड वाइड नेटवर्क होता है। जो राउटर्स, स्विच एवं कंप्यूटरों को जोड़ता है। दूसरे शब्दों में यह इंटरकनेक्टेड नेटवर्क डिवाइस एवं कंप्यूटरों का वैश्विक नेटवर्क माना जा सकता है।  यह इंटरनेट प्रोटोकोल एवं ट्रांसपोर्ट कंट्रोल प्रोटोकोल पर काम करता है।  जबकि क्लाउड कंप्यूटिंग एक इंटरनेट पर चलने वाली नई तकनीक है।  क्लाउड कंप्यूटिंग इंटरनेट का उपयोग करके अपने उपभोक्ता को अनेक सेवाएं प्रदान करती है।

You May Like 

वायरलेस नेटवर्क सुरक्षा क्या है ?

सिग्नलिंग तकनीक क्या है?

ATM क्या है ? जानिए।

DNS Server कैसे काम करता है?

हैलो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Google cloud kya hai | What is google cloud in Hindi इसके बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद!

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!