FDDI Kya hai | Fiber distributed data interface in Hindi-Ring और Tokan Passing Topology के आधार पर काम करता है। जब लोकल एरिया नेटवर्क में इससे high Performance डिवाइस कनेक्ट करते है, जैसे की मिनी कंप्यूटर और बाह्य उपकरणों आदि।
तब इसके डाटा ट्रान्सफर की गति 100 Mbps होती है। यह आमतौर पर Optical Fiber Lines (cable) का उपयोग करता है। Optical fiber एक भरोसेमंद और उच्च प्रदर्शन और security से लेस होता है जो की इलेक्ट्रिकल सिग्नल प्रवाहित नहीं करता है।
FDDI Kya hai | Fiber Distributed Data Interface in Hindi
Optical Fiber इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस (EMI) और रेडियो फ्रीक्वेंसी इंटरफेरेंस (RFI) से Electrical interference को बाधित करता है। Optical Fiber एक high bandwidth और लम्बी दूरी के लिए डाटा ट्रान्सफर करने का एक अच्छा माध्यम है।
इससे 200 KM से अधिक दूरी तक डाटा ट्रान्सफर कर सकते है। FDDI डबल Optical Fiber का उपयोग करता है। जो निम्नलिखित है।
Multi-mode Opticle Fiber-इसके एक Mode में लाइट की एक किरण (ray) Fiber में एक particular कोण पर प्रेसित की जाती है। इस प्रकार इसके अलग-2 Mode में प्रकाश अलग-अलग कोण पर ऑप्टिकल फाइबर में प्रवेश करता है।
जो की फाइबर के आखिरी छोर तक अलग-2 टाइम में पहुँचता है। Multimode Fiber (LED) यूज करता है जैसे लाइट जेनरेटिंग डिवाइस। इस प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर को किसी एक बुल्डिंग में नेटवर्क connectivity के लिए प्रयोग किया जाता है। FDDI Kya hai
Single Mode Optical Fiber-इसमें केवल एक mode ही allow होता है। single mode ऑप्टिकल फाइबर एक high performance connectivity के साथ एक लम्बी distance के लिए use होता है। सिंगल मोड ऑप्टिकल फाइबर प्रकाश के स्रोत के रूप में लेजर का उपयोग करता है।
You May Like – FTP सर्वर क्या है और कैसे काम करता है ? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में।
FDDI Full Form in Hindi –Fiber Distributed Data Interface
How Does FDDI Work in Hindi
The Fiber Distributed Data Interface (FDDI Network )-एक दोहरी रिंग टोपोलॉजी के आधार पर काम करता है ,जो दो अलग-अलग रिंगों में विध्यमान होता है, इसके प्रत्येक रिंग में DATA एक -दूसरे की विपरीत दिशा में Flow होता है।
इसमें एक रिंग primary और दूसरी secondary रिंग होती है। इसमें प्राइमरी रिंग data और tokan को transfer करने के लिए Use होती है। और दूसरी रिंग DATA के Backup के लिए use होती है। जो Fault Tolerance का काम करती है। FDDI Kya hai
FDDI in Computer Network in Hindi | FDDI kya hota hai
FDDI में fault Tolerent के रूप में एक दूसरा रिंग होता है, इसके दोनों काउंटर में रिंग Rotate होते रहते है। जब कभी system अथवा Line Failure होती है उस टाइम FDDI, backup प्रोटेक्शन Provide करता है।
यदि कभी cable damage हो जाती है तो इसमें LOOP BACK सेक्शन की सहायता से secondary ring के द्वारा डाटा अपने लक्ष्य तक पहुंच चूका होता है। यदि सेकंड रिंग भी कभी failure हो जाती है।
तब ऑप्टिकल by-pass Switch का इस्तेमाल करके प्रॉब्लम Solve करता है। और साथ ही DATA को उसके टारगेट तक पहुंचाता है। FDDI Kya hai
Also See About –What is Domain Name System -डोमेन नाम सिस्टम क्या है ?
हैल्लो दोस्तों, मुझे आशा है की इस आर्टिकल से आपको FDDI Kya hai | Fiber distributed data interface in Hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी मिली होगी ,यदि यह आर्टिकल आपको HELPFUL लगा हो तो कृपया Follow करे और साथ ही अपने दोस्तों को भी share करे।
इसके आलावा भी कोई जानकारी चाहते है या कोई प्रश्न है, तो प्लीज Comment box में जाकर अपना कमेंट दर्ज कर सकते है। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
फिर मिलेंगे दोस्तों ऐसा ही कोई नया आर्टिकल लेकर तब तक के लिए अलविदा, दोस्तों हमारी Post पढ़ने के लिए बहुत-2 धन्यवाद।