How To Download Network Controller Driver नमस्कार दोस्तों आपका dev tech help वेबसाइट में बहुत-बहुत स्वागत है।आज हम इस वेबसाइट के माध्यम से Network controller driver के बारे में details से जान कारी देने वाले है।
अगर आपको भी अपने कंप्यूटर में Windows 7 32 or 64 bit, Windows 8 32 or 64 bit या Windows 10 32 or 64 bit Eathernet Card अथवा Nework Controller या Network interface card का driver इंस्टालेशन करते समय कोई समस्या आ रही है।
तो आपको यह वेबसाइट बहुत ही हेल्पफुल होने वाली है। आप इस आर्टिकल के माध्यम से अपनी समस्या सुलझा सकते है। इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Download Network Controller Driver For Windows 7/8/10/11
Windows 7 32 or 64 bit, Windows 8 32 or 64 bit या Windows 10 32 or 64 bit सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग-अलग Network Controller ड्राइवर की जरुरत होती है। Network Controller Driver आपके कंप्यूटर के Motherboard के ब्रांड पर निर्भर करता है।
जैसे-किसी PC में Realtek Network Controller Driver तो किसी-किसी कंप्यूटर में intel Drivers इनस्टॉल करने होते है, तो कुछ ब्रांडेड कम्प्यूटर में उनके बिशेष ब्रांड के Network Controller Driver ही इनस्टॉल करने पड़ते है जैसे- HP, Dell, Asus, एचसीएल, Lenovo, Acer brand आदि।
ब्रांडेड सिस्टम्स के Network Controller Driver अथवा LAN कार्ड के ड्राइवर्स उनके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
Download Network Controller Driver for
All Branded PC Networl Controller Drivers Pack Download
अगर आपको अपने सिस्टम के ब्रांड का पता नहीं चल पता तो Network Controller driver इनस्टॉल करने से पहले आपको Operating Systems व् नेटवर्क कंट्रोलर ड्राइवर के मॉडल नंबर व् version और hardware ID के बारे में जानना जरूरी होता है। devices की hardware ID को जानने के लिए device Manager में जाकर डिवाइस ID नोट कर ले।
You May Like – USB Serial Controller Driver Windows 7 free Download -Fix (100%)
Ethernet Driver Windows 7 64 or 32 bit free download
My Computer -Manage – Device Manager -Other Devices
आप Other डिवाइस पर राइट क्लिक करके डिवाइस की प्रॉपर्टी पर क्लिक करे और Details में जाये। अब आप डिवाइस ID या डिवाइस विवरण सेलेक्ट करे और डिवाइस की हार्डवेयर ID नोट कर लें।
device ID नोट करने के बाद गूगल पर Search करें। इस प्रकार आप भी Network Controller Driver डाउनलोड कर सकते है। Ethernet Controller Driver Windows 7 64 or 32 bit free download
Realtek ethernet controller all-in-one windows driver download
ज्यादातर Windows 8 और Windows 10 की अपेक्षा Windows 7 में Nework Controller Driver missing की समस्या रहती हैं। हम आपको Windows 7 32 or 64 bit के लिए नेटवर्क कंट्रोलर ड्राइवर डाउनलोड करने के लिए नीचे एक लिंक दे रहें है। आप इस लिंक की उसकी मदद से All In One Network Controller Driver Download कर सकते हैं।
All In One Network Controller Driver for Windows 7 32 or 64 bit – Download
Network adapter driver windows 7 32 or 64 bit free download
तो दोस्तों आप भी इस आर्टिकल की मदद से सिस्टम अथवा लैपटॉप के लिए All In One Network Controller Driver for Windows 7 32 or 64 bit डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ यूजर को जानकारी के अभाव में सिस्टम इंजीनियर की हेल्प लेनी पड़ती है। और सिस्टम की सर्विस का charge भी चुकाना पड़ता है।
इसे भी पढ़े – Proxy Server क्या है ? Free Proxy Server कैसे बनाये जानिए पूरी जानकारी
इसलिए आप थोड़ा सा समय निकालकर गूगल से सर्च करके आर्टिकल की हेल्प से अपना बहुमूल्य समय और पैसा दोनों बचा सकते हैं। दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।
और साथ ही इस आर्टिकल को शेयर करें। ताकि जरूरत मंद कम्यूटर यूजर को इस आर्टिकल का लाभ मिल सकें। धन्यबाद!
अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें!