सीसीटीवी कैमरा मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें?

सीसीटीवी कैमरा मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें? इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको CCTV camera ko mobile se kaise connect kare इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। आप भी सीसीटीवी कैमरे को ऑनलाइन करना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

CCTV Camera mobile se connect kaise kare in Hindi

सीसीटीवी कैमरा मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें?

अपने सीसीटीवी कैमरा व डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर ऑनलाइन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जैसे कि किसी भी सीसीटीवी कंपनी का फुल एचडी कैमरा किसी भी कंपनी के फुल एचडी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) से कनेक्ट हो सकता है।

इसलिए हमें यह ध्यान रखना जरूरी होता है कि हम जिस सीसीटीवी कंपनी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर उपयोग कर रहे हैं हमें उसी डीवीआर का गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ता है। कुछ पॉपुलर सीसीटीवी कंपनियों के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर के एप्लीकेशन इस प्रकार हैं।

SR No Digital video recorder (DVR) Mobile Application
1. CP Plus DVR gcMOB / cMOB
2. Dahua DVR gDMASS Plus
3. Hikvision DVR iVMS-4500
4. Panasonic PMOB
5. Apollo DVR XMEye
6. TVT DVR Super Cam Plus
7. i DVR XMEye
8. Secureye SECUREYE

 

यदि आप किसी भी सीसीटीवी कंपनी के डीवीआर को अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन/कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको  कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जैसे कि

  • इंटरनेट केबिल कनेक्शन / वाई फाई राऊटर
  • डीवीआर का नाम
  • डीवीआर का सीरियल नंबर नंबर / इंटरनेट प्रोटोकोल डोमेन
  • डीवीआर का यूजर नेम और पासवर्ड

CCTV Camera ko Mobile Se Kaise Connect Kare

डीवीआर को इंटरनेट केबल के द्वारा अपने राउटर से कनेक्ट करें। यदि आप वाईफाई के द्वारा डीवीआर को ऑनलाइन करना चाहते हैं तो डीवीआर में यूएसबी मिनी एडाप्टर लगाएं फिर आप राउटर को वाईफाई के द्वारा अपने डीवीआर से कनेक्ट करें।

अब आप सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल पर ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप अपने डीवीआर का गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल का एप्लीकेशन डाउनलोड करें उसके बाद आप एप्लीकेशन को रजिस्टर्ड एवं जीमेल आईडी द्वारा साइन इन करें। उसके बाद ऐड डिवाइस पर क्लिक करें।

cctv camera mobile se connect kaise kare

अब आपको इसमें डीवीआर का नाम तथा डीवीआर का सीरियल नंबर इनपुट करें एवं डीवीआर का पासवर्ड इनपुट करें। अंत में स्टार्ट लाइव प्रीव्यू पर क्लिक करें। इस प्रकार आपके डीवीआर में कनेक्टेड सभी कैमरे आपके मोबाइल में इनस्टॉल एप्लीकेशन में लाइव दिखने लगेंगे।

सीपी प्लस तथा हिकविजन डीवीआर को ऑनलाइन करने के लिए नीचे लिंक दिए गए हैं।

>CPPlus सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें?

>Hikvision सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें?

हैलो दोस्तों, मुझे उम्मीद है की  इस आर्टिकल से आप की समझ में आ गया होगा कि सीसीटीवी कैमरा मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें? तो दोस्तों में आशा करता हु कि CCTV camera ko mobile se kaise connect kare इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल् चुकी होगी।

यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया कॉमेंट करके बताए और साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी share करे। इसके अलावा भी अगर कोई जानकारी चाहते है या कोई प्रश्न है, तो प्लीज Comment box में जाकर अपना कमेंट दर्ज कर सकते है।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!