Best 10 Smart TV In India | Top 10 Smart TV In India Under 30000
Best 10 Smart TV In India ! कुछ समय पहले आपने देखा होगा कि बहुत ज्यादा वजन के साथ CRT टेलीविजन हमारे घरों में हुआ करती थी लेकिन जैसे-जैसे बदलाव आता गया वैसे वैसे नई नई टेक्निक जन्म लेती चली गई। जब स्मार्ट टीवी लॉन्च हुई थी तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी इसलिए आम आदमी इस टीवी को लेने में हिचकिचाता था।
स्मार्ट टीवी को सबसे अच्छी लग्जरी टीवी के रूप में देखा जा रहा है लेकिन अब धीरे-धीरे स्मार्ट टीवी की कीमत भारतीय बाजार में किफायती स्तर पर देखने को मिल रही है। दोस्तों अगर हम अभी की बात करें तो भारतीय बाजार में ₹30000 की कीमत में ही आपको सबसे ब्रांडेड Samsung, LG, SONY जैसी कंपनियों की टीवी आसानी से मिल जाती है। Best 10 Smart TV In India !
यह टीवी आपको फुल एचडी स्मार्ट टीवी बिल्ट इन कोम के द्वारा उपलब्ध होती है। दोस्तों इसका मतलब यह नहीं है कि ये टीवी केबल टीवी ही नहीं होती है बर्लिन टीवी में हम बहुत ज्यादा फीचर देख सकते हैं जैसे YouTube, Amazon Prime, आदि एवं अन्य एप्लीकेशन को सपोर्ट भी कर सकते हैं और हमें किसी भी डिवाइड की अलग से जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Best 10 Smart TV In India | Best Smart TV In India 2020 Under 30000
इसलिए दोस्तों मैं इस आर्टिकल में सबसे अच्छी 10 स्मार्ट टीवी की एक सीरीज बनाकर लाया हूं मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है यह 10 टीवी आपको जरूर पसंद आएगी। Best 10 Smart TV In India !
1 – Samsung Unbox Magic Series TV (Top 10 Smart TV In India Under 30000)
सैमसंग कंपनी बहुत अच्छी और पुरानी कंपनी है जिसको आप सभी लोग लगभग जानते होंगे। Samsung India ने अपनी नई एक Magic सीरीज को लॉन्च किया है जिसके द्वारा आप को अपने बजट के अनुसार काफी प्रीमियम फीचर देखने को मिल जाएंगे।
यह 32 इंच की Samsung smart TV है। Samsung company ने स्मार्ट टीवी की कीमत ₹24900 रखी है। सैमसंग कंपनी की स्मार्ट टीवी में यह पहले स्थान पर है।
स्टीव की मदद से आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को भी वायरलेस की तरह उपयोग कर सकते हो। इसके अलावा इसमें दोस्तों बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं।
जैसे म्यूजिक सिस्टम स्किन, लाइव कास्टिंग फीचर, टू- वे कटैंट शेयरिंग और स्मसुंग स्मार्ट हब एवं और अन्य तरह के फीचर इस स्मार्ट टीवी में देखने को मिलते हैं। Best 10 Smart TV In India !
2 – Mi LED TV 4A PRO 123.2cm (49) full HD Android TV
mi company को तो आप बहुत अच्छी तरह जानते होंगे जितनी स्मार्टफोन के मामले में अपना बहुत बड़ा परचम लहराया। स्मार्टफोन की मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब इस xioami कंपनी ने भारत में टीवी बनाने के लिए और अन्य कंपनियों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। Best 10 Smart TV In India !
इस mi कंपनी ने mi LED TV 4A PRO को भारत में लॉन्च कर दिया है इस कंपनी ने आप को इस TV का 60HZ रिफ्रेश रेट वाला full HD पैनल दिया है। mi TV 4A pro मैं आपको 3 HDMI पोर्ट मिलते हैं।
और 2 USB पोर्ट मिलते हैं और साथ में ही Blutooth और Wifi कनेक्टविटी का ऑप्शन भी देखने को मिलता है।
ये स्मार्ट टीवी एंड्राइड पर आधारित patchwall सॉफ्टवेयर पर रन करता है। दोस्तों Mi company ने इस स्मार्ट टीवी की कीमत को ₹29990 रखा है इसलिए इसकी कीमत को देखते हुए यह स्मार्ट टीवी इतने फीचर देने के बाद हमें इतने किफायती रेट दे रही है।
3 – 32 – inch SONY Bravia Full HD LED (Smart TV 32 Inch With Wifi In India)
आपने sony कंपनी का नाम तो सुना ही होगा। Sony company पिछले काफी सालों से टीवी बनाने के मामले में टॉप ब्रांड में से एक कंपनी साबित हुई है।
सोनी कंपनी के ब्रांड सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में ही नहीं बल्कि अपने 32 इंच के स्मार्ट टीवी के साथ बजट सेगमेंट मैं भी यूजर को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।
सोनी कंपनी की स्मार्ट टीवी इस सेगमेंट के उन चुनिंदा टीवी में से एक है जिसमें HDR सपोर्ट भी दिया गया है। सोनी की ये स्मार्ट टीवी Linux 05 पर आधारित है।
इस स्मार्ट टीवी में opera store , Netflix और YouTube जेसी एप्लीकेशन पहले से ही इंस्टॉल होती है। सोनी की इस स्मार्ट टीवी में 50HZ रिफ्रेश रेट X – Reality Pro इंजन मिलता है जो सबसे अच्छा कलर रिप्रोडक्शन देखने को मिलता है।
इस sony की स्मार्ट टीवी में 2 HDMI के पोर्ट दिए जाते हैं और 2 USB के वोट दिए जाते हैं। सोनी कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी की कीमत ₹28890 रखी है। Best 10 Smart TV In India !
4 – 43 – inch Samsung Full HD LED TV UA43N501ARXXL
अगर आप एक स्मार्ट टीवी को ढूंढ रहे हैं तो यह सैमसंग कंपनी की 43 इंच की Full HD LED TV आपके लिए बहुत बेहतरीन रहेगी।
यह full HD TV को सैमसंग कंपनी की तरफ से पेश किया गया है इसकी कीमत सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प साबित होता है। सैमसंग कंपनी ने यह दावा किया है की टीवी में A + grade LED पैनल का इस्तेमाल किया है जो 60HZ तक रिफ्रेश रेट देता है।
इस स्मार्ट टीवी में सैमसंग कंपनी ने 2 HDMI पोर्ट दिए हैं और इसमें 2 USB पोर्ट दिए गए हैं इस स्मार्ट टीवी में एक HDMI पोर्ट एक्स्ट्रा भीतर दिया जाता है। अगर हम दोस्तों ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो यह स्मार्ट टीवी 20 wo का आउटपुट देता है।
जो एक एवरेज रूम के लिए संतोषजनक कही जा सकती है। दोस्तों इस स्मार्ट टीवी में आपको कनेक्टिविटी के लिए आपको यहां पर थर्ड पार्टी डोंगल जैसे – Chromecast और Fire Stick पर निर्भर रहेगा।
दोस्तों इस स्मार्ट टीवी की कीमत कंपनी ने ₹29999 रखी है। Best 10 Smart TV In India !
5 – xiaomi Mi 4A 108 cm (43 inch ) Smart full HD TV
यह mi 4A smart TV इस बजट में सेगमेंट में उपलब्ध है और एक आकर्षक विकल्प भी है जिसमें आपको फुल एचडी रेजोल्यूशन वाला एलइडी पैनल देखने को मिलेगा।
Mi company यह भी दावा करती है कि यह ना सिर्फ क्रिस्टल क्लियर पिक्चर प्रदान करता है बल्कि साथ ही आपको अलग-अलग डिजाइन ओं से कनेक्शन की सुविधा भी देता है।
Mi company इस स्मार्ट टीवी में आपको 3 HDMI पोर्ट देती है और 3 USB पोर्ट देती है। इस स्मार्ट टीवी में आपको एंड्राइड से आधारित patchwall UI भी देखने को मिलता है जिसमें 70000 घंटे से भी ज्यादा कंटेंट आपको होम स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा।
दोस्तों इस स्मार्ट टीवी को 64 – bit quad-core चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।
Mi company ने इस स्मार्ट टीवी में Google सर्च करने का फीचर भी उपलब्ध कराया है। Best 10 Smart TV In India !
इस smart TV की कीमत कंपनी ने ₹22999 रखी है।
6 – 49 – inch Vu 43BU113 Ultra smart Full HD LED smart TV
Vu कंपनी अमेरिका की है। Vu एक अमेरिकन टीवी ब्रांड है । Vu कंपनी ने अब भारत में भी कदम रख लिया है। Vu कंपनी ने भारत में सिर्फ ऑनलाइन बिजनेस मॉडल पर ही ध्यान दिया है इसलिए इस कंपनी का एक अच्छा कदम साबित हुआ है।
Vu कंपनी ने 49 इंच का vu Ultra TV पेश किया है इस vu कंपनी की स्मार्ट टीवी बहुत ही अच्छी है। इस टीवी में full HD रेजोल्यूशन के साथ 450 nits तक की ब्राइटनेस देखने को मिलती है। इस smart TV में आपको quad-core प्रोसेसर भी मिलता है और एंड्रॉयड पर आधारित 05 देखने को मिलता है।
इस स्मार्ट टीवी में बहुत सारे फीचर होते हैं जैसे- YouTube,, Netflix,, Amazon prime जैसी एप्लीकेशन पहले से ही इंस्टॉल होती है ।
Vu company ने इस स्मार्ट टीवी की कीमत ₹24999 रखी है।
7 – 43 inch TCL 43P65US 4K UHD Smart LED TV (Top smart tv in india 2020)
दोस्तों TCL कंपनी बहुत ही अच्छी कंपनी है। TCL company इस सेगमेंट में उपलब्ध एक और ब्रांड है जो ऑनलाइन टीवी सेल के लिए प्रसिद्ध है।
TCL company के इस 43 inch के 43P65U5 मॉडल में आपको 4 K रेजोल्यूशन दिया गया है जो इस कीमत के साथ एक काफी आकर्षक चीज साबित हुआ है।
HCL TV का डिप्ले पैनल आपको 60Hz रिफ्रेश रेट और 3840*2160 1 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करता है।
इस TCL company की टीवी में HDMI ,USB
[9/22, 5:02 PM] Kuldeep Singh Article Website: या किसी ऑन डिमांड सर्विस के माध्यम से HDR 10 सपोर्ट भी मिलता है।
यह Netflix और YouTube के माध्यम से 4K HDR क्वालिटी को सपोर्ट करता है।
दोस्तों इस TCL की स्मार्ट टीवी में आपको डबल कोर mali 400 GPU दिया जाता है और अन्य फीचर के तौर पर DTS डॉल्बी डिजिटल साउंड सपोर्ट ,T लांचर और T कास्ट भी शामिल किए गए हैं।
TCL company ने इस स्मार्ट टीवी की कीमत ₹23850 रखी है। Best 10 Smart TV In India !
8 – 49-inch Sanyo XT 49S7200F full HD IPS LED TV
दोस्तों यह sanyo कंपनी जापान की कंपनी है इसलिए जापानी कंपनी sanyo इस लिस्ट में sanyo NXT सीरीज के साथ अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है।
49 इंच के इस स्मार्ट टीवी में आपको 108p high definition और IPS स्क्रीन के साथ दी गई है।
अगर इसकी ऑडियो की बात करें तो 20 w के स्पीकर भी दिए गए हैं जो ऑडियो की अच्छी क्वालिटी बना देते हैं।
49 इंच की इस sanyo TV में स्लिम डिजाइन के साथ मेटल फिनिश प्रेम दिया गया है।
दोस्तों इस स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप लैपटॉप गेमिंग कंसोल, फायर स्टिक ,या क्रोमकास्ट को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sanyo कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी की कीमत ₹24999 रखी है। (Best Smart TV In India with Price)
9 – 43 inch Samsung UA43N5002AKXXL full HD LED TV
सैमसंग कंपनी की 5 TV सीरीज माना कि स्मार्टफोन टीवी सीरीज नहीं है लेकिन अपने LED स्क्रीन पैनल के साथ यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
साल 2018 में लांच की गई सीरीज 5 TV 1080p full HD रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं तथा 60 HZ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है।
इस स्मार्ट टीवी में ऑडियो को बहुत अच्छा बनाने के लिए 14 w के स्पीकर दिए जाते हैं यह स्पीकर यहां पर थोड़ा कम आवाज देते हैं लेकिन एवरेज रूम के हिसाब से इनको सही कहा जा सकता है।
इस स्मार्ट टीवी की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है इस स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट दिए जाते हैं और साथ में 1 USB पोर्ट भी दिया जाता है डिश टीवी में दोस्तों WiFi का विकल्प नहीं होता है।
43 इंच के बड़े पैनल के बावजूद भी यह सिर्फ 75 w पावर का इस्तेमाल करता है।
इस स्मार्ट टीवी की कीमत सैमसंग कंपनी ने ₹28999 रखी है। Best 10 Smart TV In India !
10 – 43 inch Panasonic TH-43 F200DX full HD LED TV ( F200 series )
दोस्तों Panasonic F200 इस सीरीज में आखिरी डिवाइस होने के साथ दूसरी नोन स्मार्ट डिवाइस भी है जिसको आप इस सेगमेंट में खरीद सकते हैं।
दोस्तों Panasonic company जापान की कंपनी है। इस जापानी कंपनी ने 2018 में 43F200DX TV को 1080p IPS पैनल के साथ पेश किया था जो आकर्षक इमेज क्वालिटी देने में सक्षम है। दोस्तों Panasonic company ने यहां यह दावा भी किया है।
कि टीवी में मौजूद vivid, Digitel pro और Dot Noise Reduction technology नेचुरल कलर और शार्प इमेज प्रदान करती है। गहरे काले रंग के लिए panasonic compnay ने अडॉप्टिव बेक लाइट दिम्मिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
इस कंपनी की यह स्मार्ट टीवी 50Hz रिफ्रेश रेट के साथ MPEG 1/2 H.264,VC1,HEVC,MPEG4 वीडियो फॉर्मेट का सपोर्ट भी करता है।
इस कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी की कीमत को ₹26033 रखा है। Best 10 Smart TV In India !
दोस्तों यह थी सबसे टॉप 10 स्मार्ट टीवी जो आपको अच्छी जरूर लगी होगी हमारी जानकारी आपको यदि अच्छी लगी हो तो लाइक एवं शेयर जरूर कर देना क्योंकि आपका एक लाइक हमारा कई गुना हौसला बढ़ाता है।